पाकिस्तान से तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत ने गंवाई डेविस कप, फेड कप की मेजबानी

By भाषा | Published: March 20, 2019 09:36 PM2019-03-20T21:36:10+5:302019-03-20T21:36:10+5:30

Davis Cup: पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत को डेविड और फेड कप के रूप में दो टूर्नामेंट्स की मेजबानी गंवानी पड़ी है, इसकी वजह पाकिस्तान वायुक्षेत्र का बंद होना है

India loses hosting rights of Davis Cup, Fed Cup amid tense relation with Pakistan | पाकिस्तान से तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत ने गंवाई डेविस कप, फेड कप की मेजबानी

भारत ने गंवाई डेविस कप, फेड कप की मेजबानी

नई दिल्ली, 20 मार्च: बालाकोट हवाई हमले के बाद पाकिस्तान का वायुक्षेत्र बंद होने के कारण भारत ने जूनियर डेविस कप और फेड कप टेनिस टूर्नामेंटों की मेजबानी गंवा दी। टेनिस का विश्व कप कहे जाने वाले अंडर 16 डेविस कप में भाग लेने पाकिस्तान समेत 16 टीमों को भारत आना था। जूनियर डेविस कप आठ से 13 अप्रैल तक डीएलटीए परिसर में होना था जबकि फेड कप मैच 15 से 20 अप्रैल तक होने थे।

एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, 'पाकिस्तान का वायुक्षेत्र उस समय बंद था और भारत में हवाई अड्डे भी हाई अलर्ट पर थे। किसी को पता नहीं था कि ये हालात कब तक रहेंगे लिहाजा टूर्नामेंटों को अन्यत्र कराने का फैसला लिया गया।' अब दोनों टूर्नामेंट बैंकॉक में होंगे। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

भारत ने हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर 26 फरवरी को हवाई हमला किया। उसके बाद से पाकिस्तान का वायु क्षेत्र बंद है। सूत्र ने कहा, 'वायु क्षेत्र बंद होने से उड़ानें घूमकर आ रही हैं जिससे किराया और यात्रा का समय बढ़ रहा है। कजाखस्तान को मौजूदा हालात में दिल्ली आने के लिये तीन चार घंटे अतिरिक्त यात्रा करनी होगी।' 

एआईटीए से इस बारे में पूछने पर उसके महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा कि एआईटीए टूर्नामेंट के लिये धन नहीं जुटा सका। उन्होंने कहा, 'इस देश में टेनिस के लिये धन जुटाना काफी कठिन है। हमने हाल ही में कोलकाता में डेविस कप की मेजबानी की और अब हमारे पास पैसा नहीं है। सरकार भी मदद नहीं करती तो हमने खुद आईटीएफ से कहा कि हम इसकी मेजबानी नहीं कर सकेंगे।'

Web Title: India loses hosting rights of Davis Cup, Fed Cup amid tense relation with Pakistan

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tennisटेनिस