Hamburg Open: सुमित नागल ने पहली बार एटीपी 500 के मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह

By भाषा | Published: July 21, 2019 10:00 PM2019-07-21T22:00:47+5:302019-07-21T22:24:31+5:30

इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने क्लेकोर्ट प्रतियोगिता के क्वालीफाईंग के दूसरे और अंतिम दौर में अलेजांद्रो डेवीडोविच फोकिना 6-4, 7-5 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।

Hamburg Open: Sumit Nagal Enters First ATP 500 Level Tournament Main Draw | Hamburg Open: सुमित नागल ने पहली बार एटीपी 500 के मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह

Hamburg Open: सुमित नागल ने पहली बार एटीपी 500 के मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह

भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने रविवार को हैम्बर्ग यूरोपीय ओपन के लिए क्वालीफाई किया और इस तरह से पहली बार एटीपी 500 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में सफल रहे। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने क्लेकोर्ट प्रतियोगिता के क्वालीफाईंग के दूसरे और अंतिम दौर में विश्व में 128वें नंबर के खिलाड़ी और तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के अलेजांद्रो डेवीडोविच फोकिना 6-4, 7-5 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।

पहले दौर में उनका मुकाबला रिचर्ड गास्केट से होगा जो कभी शीर्ष दस में रह चुके थे। गास्केट ने एटीपी टूर में 15 एकल खिताब जीते हैं। इससे पहले 205वीं रैकिंग के नागल ने एटीपी 250 टाटा ओपन महाराष्ट्र में 2018 में क्वालीफायर के तौर पर मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी। एटीपी 500 को ग्रैंडस्लैम और एटीपी मास्टर्स सीरीज के बाद तीसरी बड़ी प्रतियोगिता माना जाता है।

Web Title: Hamburg Open: Sumit Nagal Enters First ATP 500 Level Tournament Main Draw

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे