पैट्रिक मैकनरो Coronavirus से संक्रमित, 1989 में जीत चुके फ्रेंच ओपन खिताब

By भाषा | Published: April 1, 2020 01:49 PM2020-04-01T13:49:28+5:302020-04-01T13:49:28+5:30

एक खिलाड़ी के रूप में पैट्रिक मैकनरो ने एक एटीपी एकल खिताब और 16 युगल खिताब जीते। उन्होंने 1989 में फ्रेंच ओपन का युगल खिताब जीता था।

former US Davis Cup captain Patrick McEnroe tests positive for coronavirus | पैट्रिक मैकनरो Coronavirus से संक्रमित, 1989 में जीत चुके फ्रेंच ओपन खिताब

पैट्रिक मैकनरो Coronavirus से संक्रमित, 1989 में जीत चुके फ्रेंच ओपन खिताब

अमेरिकी डेविस कप टीम के पूर्व कप्तान पैट्रिक मैकनरो ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

आठ बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जॉन मैकनरों के छोटे भाई पैट्रिक मैकनरो ने कहा कि दस दिन पहले लक्षण दिखने के बाद उन्होंने न्यूयार्क में परीक्षण करवाया था।

पैट्रिक मैकनरो ने कहा, ‘‘अच्छी खबर यह है कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। अब बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं। मैं शत प्रतिशत स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।’’

एक खिलाड़ी के रूप में पैट्रिक मैकनरो ने एक एटीपी एकल खिताब और 16 युगल खिताब जीते। उन्होंने 1989 में फ्रेंच ओपन का युगल खिताब जीता था। वह अपने भाई की जगह पर डेविस कप टीम के कप्तान बने थे और लगभग एक दशक तक इस पद रहे। उनकी अगुवाई में अमेरिका ने 2007 में खिताब जीता था।

Web Title: former US Davis Cup captain Patrick McEnroe tests positive for coronavirus

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे