Davis Cup: 55 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर भारत, पीटीएफ अध्यक्ष बोले- बेहतर होगा हम एक-दूसरे पर टेनिस गेंदें फेंकें, बम नहीं

By भाषा | Published: August 5, 2019 03:35 PM2019-08-05T15:35:17+5:302019-08-05T15:35:17+5:30

Davis Cup: Pakistan tennis chief promises India full-proof security ahead of tie | Davis Cup: 55 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर भारत, पीटीएफ अध्यक्ष बोले- बेहतर होगा हम एक-दूसरे पर टेनिस गेंदें फेंकें, बम नहीं

Davis Cup: 55 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर भारत, पीटीएफ अध्यक्ष बोले- बेहतर होगा हम एक-दूसरे पर टेनिस गेंदें फेंकें, बम नहीं

पाकिस्तान के दिग्गज एकल टेनिस खिलाड़ी अकील खान ने स्वीकार किया कि भारत में टेनिस का विकास उनके देश की तुलना में काफी बेहतर है लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मुकाबले में उनकी टीम पड़ोसी देश के खिलाफ उलटफेर कर सकती है।

पाकिस्तान और भारत 13 साल बाद डेविस कप मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। दोनों देशों के बीच पिछला मुकाबला 2006 में मुंबई में खेला गया था, जिसे भारत ने 3-2 से जीता था। भारत की कोई टेनिस टीम 55 साल बाद पाकिस्तान की यात्रा करेगी। पिछली बार उन्होंने पाकिस्तान की धरती पर मार्च 1964 में लाहौर में डेविस कप मुकाबला खेला था। इस मुकाबले को भारत ने 4-0 से जीता था।

अकील ने कहा, "विश्व ग्रुप क्वालीफायर के जगह बनाना हमारे लिये आसान नहीं होगा क्योंकि भारत टेनिस में हम से काफी आगे है। उनके पास बेहतर सुविधाएं, अधिक धनराशि और पेशेवर रवैये के साथ अच्छी प्रतिभा हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने टेनिस में काफी तरक्की की है लेकिन हमारे लिए ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि डेविस कप में ऐसाम (उल हक कुरैशी) के साथ मेरे खेलने के अनुभव और युगल के तौर पर हमारी समझ तथा घरेलू परिस्थितियों में खेलने का हमें फायदा मिलेगा। हम टीम के तौर पर उलटफेर कर सकते हैं।’’

पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह खान ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान में पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा, "इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तान में काफी रोमांच है। सभी खुश हैं। यह बेहतर होगा कि हम एक-दूसरे की ओर टेनिस की गेंद फेंकें, बम नहीं। मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की मेहमाननवाजी से प्रभावित होगी।’’

पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने घोषणा की है कि ऐसाम जल्द ही इस्लामाबाद लौटेंगे और मुकाबले के लिए प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। 39 साल के ऐसाम पेशेवर टेनिस में पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 17 एटीपी युगल खिताब हैं।

Web Title: Davis Cup: Pakistan tennis chief promises India full-proof security ahead of tie

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे