कोरोना की मार, मॉन्ट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट 2021 तक स्थगित

By भाषा | Published: April 12, 2020 10:59 AM2020-04-12T10:59:53+5:302020-04-12T11:01:37+5:30

Montreal WTA tournament: कोरोना की वजह से दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताओं का स्थगित होना जारी है, अब यूएस ओपन की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाला मॉन्ट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट स्थगित

Coronavirus: Montreal WTA tournament put off until 2021 | कोरोना की मार, मॉन्ट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट 2021 तक स्थगित

कोरोना की वजह से मांट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट 2021 तक स्थगित

Highlights7 से 16 अगस्त तक होने वाले मांट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट कोरोना की वजह से स्थगितकनाडा में कोरोना वायरस से 23 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, 600 से ज्यादा की मौत

मांट्रियल : यूएस ओपन की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले मॉन्ट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट को 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता सात से 16 अगस्त के बीच खेली जानी थी लेकिन क्यूबेक प्रांत ने कोराना वायरस के प्रसार को कम करने के लिये 31 अगस्त तक सभी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द करने का आग्रह किया था जिसके बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन होना मुश्किल था।

डब्ल्यूटीए ने बयान में कहा, ‘‘क्यूबेक सरकार ने 31 अगस्त तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के लिये कहा है जिसके कारण मॉन्ट्रियल में होने वाले रोजर्स कप को 2021 तक टाल दिया गया है। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘डब्ल्यूटीए शुरू से कहता रहा है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। हम समझते हैं कि यह मुश्किल निर्णय था। हम 2021 में मॉन्ट्रियल में वापसी के लिये इंतजार करेंगे।’’ 

दुनिया भर में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है और इसके संक्रमितों की संख्या 16 लाख को पार कर गई है और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले कनाडा में इससे 23 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus: Montreal WTA tournament put off until 2021

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे