Dhadak World TV Premiere: सुपरहिट मूवी 'धड़क' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 30 सितंबर रात 8 बजे देखिये इस चैनल पर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 19, 2018 15:30 IST2018-09-19T15:20:21+5:302018-09-19T15:30:24+5:30
मूवी 'धड़क' वर्ल्ड टीवी प्रीमियर (Movie Dhadak World Television Premiere): ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर के अभिनय से सजी सुपरहिट मूवी धड़क का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 30 सितंबर रात 8 बजे आप देख सकते हैं अपने पसंदीदा चैनल पर.

Dhadak World TV Premiere| धड़क वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| धड़क वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर| Dhadak World Television Premiere
मुंबई, 19 सितंबर: ब्लॉकबास्टर मराठी मूवी सैराट की हिंदी रीमेक धड़क का प्रसारण 30 सितंबर 2018 को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर किया जा रहा है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर टेल बानी इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में महानायिका श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने अपनी पारी शुरू की है. इस मूवी में उनके साथ शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने भी मुख्य भूमिका निभायी है. ईशान की यह दूसरी मूवी है.
इन दोनों कलाकारों की जोड़ी को दर्शको ने बेहद सराहा और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को बेहद सफलता मिली। अगर आप सीरियस टाइप की लव स्टोरी वाली फिल्मों के शौक़ीन हैं तो फिल्म 'धड़क' आपको काफी पसंद आएगी. फ़िलहाल फिल्म को एक बार जरुर देखा जा सकता है.
पढ़िए धड़क का पूरा रिव्यू - फिल्म की कहानी उदयपुर से शुरू होती है जहां एक रेस्टोरेंट चलाने वाला लड़का मधुकर बागला (ईशान खट्टर) पार्थवी सिंह ( जाह्नवी कपूर) से बेइंतहा प्यार करता है. पार्थवी के पिता रतन सिंह एक ऊँची जाति के दबंग नेता हैं. जिनसे लोग खौफ खाते हैं. वहीं मधुकर और पार्थवी एक साथ पढ़ते हैं. दोनों की आंखें मिलती है और दोनों एकदूसरे को प्यार करने लगते हैं. लेकिन जब ये बात रतन सिंह को मालूम चलती है तो वह मधुकर को जान से मारने की कोशिश करवाता है. फिर शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट, कहानी एक के बाद एक करके कई मोड़ लेती है. लेकिन क्या रतन सिंह, मधुकर को पार्थवी से अलग कर पाएगा? क्या पार्थवी, मधुकर को अपने दबंग पिता रतन सिंह के हाथों से बचा पाएगी? क्या एक बार फिर धर्म के नाम पर प्यार की बलि दी जाएगी? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब पाने के लिए आपको 'धड़क' देखनी होगी.
धड़क मूवी ट्रेलर -