Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah: जेठालाल पर फूटा बाबू जी का गुस्सा, छड़ी लेकर पीटने को पड़े पीछे
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 20, 2020 15:55 IST2020-03-20T15:54:28+5:302020-03-20T15:55:15+5:30
असल में किसी काम से जेठालाल विदेश चला जाता है जिस पर बाबू जी उसके विदेश जाने पर परेशान हो जाता हैं और वह काफी बार उसको फोन करता है

Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah: जेठालाल पर फूटा बाबू जी का गुस्सा, छड़ी लेकर पीटने को पड़े पीछे
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के दिलों पर राज करता है। सीरियल में हर रोज नए नए ड्रामें देखने को मिलते रहते हैं। सीरियल में जेठालाल का किरदार सबसे अनूठा है ,जो फैंस को काफी पसंद आता है। शो के मुख्य कलाकर जेठालाल परेशानियों से सामना रहता है। एक बार फिर से जेठालाल के सासथ कुछ ऐसा हुआ है कि उन पर बाबू जी का गुस्सा फूटा है।
असल में किसी काम से जेठालाल विदेश चला जाता है जिस पर बाबू जी उसके विदेश जाने पर परेशान हो जाता हैं और वह काफी बार उसको फोन करता है। लेकिन उसका फोन नहीं लगता यहां तक की जेठालाल घर पर भी झूठ बोलकर विदेश गया होता है। इस बात का पता जब चंपकलाल को होता है तो वो काफी गुस्से में अपने बेटे की तलाश में निकल पड़ता है।
लेकिन फिर उसे गोकुलधाम सोसाइटी से फोन आता है कि जेठालाल सोसाइटी में आ चुका है। ये बात सुनकर चंपकलाल तुरंत गोकुलधाम पहुंच जाते हैं और जेठालाल पर गुस्सा फूटता है। जेठालाल पर गुस्सा में चंपकलाल छड़ी लेकर दौड़ते हैं। इस दौरान जेठालाल को बचाने के लिए सभी दौड़ते हैं लेकिन बाबू जी किसी को नहीं सुनते हैं।
ऐसे में जेठा भागता है को चपंकलाल भी जेठालाल के पीछे-पीछे कपाउंड में चला जाता है। चंपकलाल बहुत ज्यादा नाराज होता है और जेठालाल से पूछता कि आखिरकार उसने ऐसा क्यों किया जिसके जवाब में जेठालाल कहता है कि मेरी किस्मत ही ऐसी है मेरा आपको या फिर गोकुलधाम सोसाइटी में किसी को भी दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। हालात ही कुछ ऐसे हो गए थे कि मैं सच बता नहीं सका। अब देखना होगा कि जेठालाल चंपक को क्या सच बताता है।