राजीव सेन ने पत्नी चारू आसोपा संग हुई अनबन की खबरों को बताया अफवाह, कहा- मुझे आ रही हंसी
By मनाली रस्तोगी | Updated: June 20, 2020 16:57 IST2020-06-20T16:52:33+5:302020-06-20T16:57:54+5:30
राजीव सेन (Rajeev Sen) ने पत्नी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa Sen) के साथ रिश्ता खत्म होने की अफवाहों का खंडन किया है।

पत्नी चारू आसोपा संग अनबन की खबरों पर राजीव सेन को आ रही हंसी (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) ने उन अफवाहों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि पत्नी चारू असोपा (Charu Asopa Sen) के साथ उनकी शादी खतरे में है। उन्होंने कहा कि मुझे इन अफवाहों पर हंसी आ रही है।
दोनों के बीच सब कुछ ठीक
स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में राजीव ने बताया कि मैं यही कह सकता हूं कि मुझे इन अफवाहों पर सिर्फ हंसी आ रही है। सिर्फ इसलिए कि मैं अपने काम के लिए दिल्ली में हूं, लोग सोच रहे हैं कि हमारा झगड़ा हुआ है और दोनों साथ नहीं हैं। हम किस अजीब दुनिया में रहते हैं। मालूम हो, टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, चारू और राजीव को लेकर एक करीबी ने कहा था कि दोनों के बीच शुरू से ही गंभीर संगतता मुद्दे थे।
दोनों के बीच ये बातें और आगे बढ़ गईं, जिसके बाद राजीव दिल्ली आ गए। तब से दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं हैं। ऐसे में जहां चारू ने राजीव के सरनेम को हटा दिया है तो वहीं राजीव ने भी उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया है। दरअसल, चारू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पति राजीव सेन का सरनेम हटा लिया है। ऐसे में ये ख़बरें आने लगीं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है।
बताते चलें, राजीव और चारू ने जून 2019 में गोवा में शादी रचाई थी। सुष्मिता ने अपनी बेटियों रेनी, अलीसा और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ भाई-भाभी की शादी में शिरकत की थी। राजीव और सुष्मिता के पेरेंट्स भी इस शादी में शरीक हुए थे।


