इंतजार हुआ खत्म 23 अगस्त से शुरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति 13', सोनी ने जारी किया शो का शेड्यूल

By वैशाली कुमारी | Published: August 11, 2021 02:34 PM2021-08-11T14:34:39+5:302021-08-11T14:34:39+5:30

केबीसी 23 अगस्त 2021 से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। इस बार भी शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते नजर आएंगे।

Kaun Banega Crorepati 13 will start from August 23 on Sony tv here is schedule | इंतजार हुआ खत्म 23 अगस्त से शुरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति 13', सोनी ने जारी किया शो का शेड्यूल

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC) इसी महीने के अंत में शुरू होने वाला है।

Highlightsकौन बनेगा करोड़पति एक क्विज आधारित शो है बीते सीजन में चार लोग करोड़पति बने थे इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन होस्ट करेगें

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हर नए सीजन का फैंस  बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में अब केबीसी को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। बतादें कि केबीसी के 13वें सीजन का ऑडिशन राउंड पूरा हो चुका है, ऐसे में अब शो के मेकर्स ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं हमेशा की तरह से इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन होस्ट करेगें। 

23 अगस्त से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC) इसी महीने के अंत में शुरू होने वाला है।  केबीसी 23 अगस्त 2021 से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा।  इस बात कि जानकारी खुद सोनी ने ट्वीट करके दी है। वैसे हमेशा की तरह से इस साल भी केबीसी हफ्ते में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से प्रसारित होगा। 

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्रोमो के जरिये शो का पूरा शेड्यूल शेयर किया है। बात करें शो के प्रोमो की तो इस बार इनको खास अंदाज में पेश किया गया है। इस बार के प्रोमो में खास बात ये है कि इनके जरीये एक कहानी को पेश किया गया है। ऐसे में शो के टेलीकास्ट होने से पहले ही ये प्रोमो के कारण हर जगह छा गया है। 

कौन बनेगा करोड़पति एक क्विज आधारित शो है, इस शो में देश के अलग अलग हिस्सों से प्रतियोगी अपने ज्ञान के दम पर चुने जाते हैं। चुने गए  प्रतियोगी हॉटसीट पर बैठ कर अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देतें है और सभी सही उत्तर देने पर प्रतियोगी 7 करोड़ तक की धनराशि जीत सकते हैं। बतादें कि बीते सीजन में चार लोग करोड़पति बने थे। अब तक के 12 सीजन्स में यह शो ना जाने कितने ही लोगों को करोड़पति और लखपति बना चुका है।

Web Title: Kaun Banega Crorepati 13 will start from August 23 on Sony tv here is schedule

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे