14 बार प्रेग्नेंसी में फेल हुईं थी कश्मीरा शाह, सलमान खान के कहने पर उठाया था ये कदम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 30, 2018 02:39 PM2018-04-30T14:39:22+5:302018-04-30T16:22:37+5:30

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मीरा शाह के एक साल पहले सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों हुए हैं।

kashmera shah and krishna abhishek planning to adopt a baby girl | 14 बार प्रेग्नेंसी में फेल हुईं थी कश्मीरा शाह, सलमान खान के कहने पर उठाया था ये कदम

14 बार प्रेग्नेंसी में फेल हुईं थी कश्मीरा शाह, सलमान खान के कहने पर उठाया था ये कदम

मुंबई, 30 अप्रैल:  कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मीरा शाह के एक साल पहले सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटे हुए थे। ऐसे में अब कश्मीरा ने खुलासा किया है कि वह एक बेटी की भी चाहत रखती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि हम अपने बेटों के आने के बाद अब इतना खुश हैं कि हमें एक बेटी की भी चाहत है।

वहीं, कश्मीरा ने अपने मां ना बन पाने के दर्द को भी बयां किया है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि मैंने 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की, लेकिन हर बार हमारी कोशिशें फेल हुईं। इतना ही नहीं कश्मीरा ने बताया है कि सरोगेसी से बच्चे की सलाह उनको अभिनेता सलमान खान ने दी थी।  कश्मीरा ने कहा कि मैंने फैमिली प्लानिंग के लिए अपने काम से भी दूरी बना ली और पिछले तीन सालों से प्रेग्नेंसी कंसीव करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो पा रहा है। 

कश्मीरा ने कहा सलमान खान से हमारा करीबी रिश्ता है, उन्होंने भी हमें सेरोगेसी के जरिए बच्चे को जन्म देने की सलाह दी थी । आज उन्हीं की सलाह से मेरे पास दो बेटे हैं। कृष्णा के संग कश्मीरा की शादी 2012 में हुई थी। मां बनने पर उन्होंने ये भी कहा कि मै बहुत ही मुश्किलों से गुजरी हूं और बहुत ही मुश्किल होता है जब नैचुरली प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर पाते हैं। जिसका असर मेरी सेहत पर भी पड़ा। 

उन्होंने बताया कि मैंने बच्चों के लिए आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया। मेरी 14 बार प्रेग्नेंसी अटेंप्ट फेल हुई।आईवीएफ इन्जेक्शन का भी सहारा लिया, लेकिन मुझे कोई फायदा नहीं हुआ। जिसका परिणाम यह हुआ कि मेरा वेट बढ़ने लगा। मेरी कमर 28 से 34 की हो गई।

उस दौरान मैं कई हेल्थ प्रॉब्लम की शिकार हुई, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि मैं उस सेरोगेट मदर का सच में दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसने मेरे बच्चों को जन्म दिया और इतना दर्द सहा। 

Web Title: kashmera shah and krishna abhishek planning to adopt a baby girl

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे