जानकी पारेख ने बेटे सूफी की सर्जरी पर लिखा भावुक नोट, कहा मेरा बेटा चैंपियन है

By दीप्ती कुमारी | Published: April 19, 2021 03:42 PM2021-04-19T15:42:33+5:302021-04-19T15:49:04+5:30

गायिका जानकी पारेख ने अपने दो माह के बच्चे के हुए ऑपरेशन को लेकर दिल छू लेने वाली बात इंस्टाग्राम पर शेयर की है। टीवी एक्टर नकुल मेहता की पत्नी जानकी पारेख ने इस पोस्ट में बताया कि कैसे उन्होंने अपने बच्चे को ऑपरेशन के लिए तैयार किया।

janki parekh opens up about sufis surgery call her son champion | जानकी पारेख ने बेटे सूफी की सर्जरी पर लिखा भावुक नोट, कहा मेरा बेटा चैंपियन है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsजानकी ने कहा, मेरा सूफी चैंपियन है उसने इस परीक्षा को पास कर लियाजानकी ने बताया कि वे अपने बेटे की हार्निया सर्जरी की बात सुनकर टूट गई थीं जानकी ने कहा- एक माता-पिता के रूप में हमें अपने बच्चों को निडर और खुश रहना सिखाना चाहिए

मुंबई : टीवी अभिनेता नकुल मेहता की पत्नी और गायिका जानकी पारेख ने इसी साल फरवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। उनके बच्चे का नाम सूफी है। सूफी का हाल ही में हार्निया (Bilateral Inguinal Hernia) का ऑपरेशन हुआ है । जानकी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर सूफी की सर्जरी और उनके संघर्ष के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि हम  एक माता-पिता के रूप में अपने बच्चे को सबसे अच्छा उपहार यही दे सकते है कि हम उन्हें खुश और निडर रहना सीखा सकते हैं , चाहे जिंदगी में कितनी भी चुनौतियां हो।  

जानकी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पहले मैंने सोचा था कि मैं अपनी कहानी नहीं बताऊंगी लेकिन आप सबने अपनी कहानी शेयर की, तो मुझे भी हिम्मत मिली कि मैं भी अपनी कहानी बताऊं। तीन हफ्ते पहले हमें सूफी की बीमारी के बारे में पता चला और डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी के लिए कहा। मेरे बच्चे को सर्जरी से गुजरना पड़ेगा यह बात सोचकर मेरा मन दुखी हो गया लेकिन अपने आंसुओं को रोककर मैंने फैसला लिया कि मैं अपने बच्चे को सर्जरी के लिए तैयार करूंगी। '

जानकी ने आगे लिखा कि मैंने तय किया कि सर्जरी से तीन दिन पहले सूफी के दूध पीने के समय और सोने के समय को सर्जरी को अनुसार कर दूं ताकि ऑपरेशन के बाद उसे तुरंत भूख न लगे। मैं उससे लगातार बात करती थी कि वह मेरी बातों को महसूस कर सके और मैंने जैसा सोचा था वैसा ही किया और सबकुछ मेरे सोचे अनुसार ही हुआ।

जानकी ने लिखा कि सूफी ने सात घंटे तक दूध के लिए आराम से इंतजार किया। सूफी ने बिल्कुल वैसा ही व्यवहार किया जैसा सबने सोचा था।  उन्होंने लिखा, 'हमें जितना लगता है बच्चे उससे ज्यादा लचीले होते हैं । वे एक-एक चीज को समझते है, महसूस करते है और हमसे संवाद करते है। मुझे मेरी और सूफी की चैट पर भरोसा था कि हमारी बातों और प्रशिक्षण ने उसे इस परीक्षा में पास होने में मदद की ।'

पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, 'मेरा चैंपियन मेरा सूफी बहुत अच्छा कर रहा है और पूरी तरह से स्वस्थ है। '

Web Title: janki parekh opens up about sufis surgery call her son champion

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे