'कसौटी जिंदगी की' फेम प्रेरणा ने बयां किया अपना दर्द कहा, मुझे अभी तक काम के नहीं मिले पैसे
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 13, 2020 15:24 IST2020-06-13T15:24:26+5:302020-06-13T15:24:26+5:30
इन दिनों सेलेब्स आर्थिक तंगी से जूध रहे हैं। ऐसे में कई स्टार्स मदद की गुहार भी लगा चुके हैं। अब एरिका फर्नांडिस ने अपना दर्द बयां किया है।

एरिका ने बयां किया अपना दर्द (फाइल फोटो)
लॉकडाउन के कारण फिल्मों और टेलीविजन शोज की शूटिंग नहीं हो पाई है। जिसका गहरा असर स्टार पर पड़ा है। कई स्टार्स पैसे की तंगी भी झेल रहे हैं। ऐसे में टीवी की फेमस एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिज ने काम बंद होने के बाद हो रही परेशानी पर खुलकर अपनी बात रखी है। एरिका इन दिनों कसौटी जिंदगी की सीरियल में नजर आ रही हैं।
हाल ही में एरिका ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि उनको अभी तक काम के पैसे नहीं मिले हैं। एक्ट्रेस ने कहा है कि अगर आप देखें तो हर कोई शुरू में पैसों के लिए परेशान हो गया था। मुझे मेरे पैसे नहीं मिले थे इसलिए मैं दूसरों को पैसे नहीं दे पाई थी।
एरिका से पहले भाबी जी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन ने दिल की बात कही थी। सौम्या टंडन ने कहा था कि उन्हें अपने काम की पेमेंट नहीं मिली। सौम्या ने कहा था ‘मुझे मेरी पेमेंट मिलने में बहुत ज्यादा देरी हो रही है। ये परिस्थितियां काफी गंभीर हैं हालांकि, मुझे अपने प्रोड्यूसर पर पूरा भरोसा है। मुझे विश्वास है कि वह जल्द से जल्द मुझे पैसे दे देंगे लेकिन ये सच है कि मुझे भी पेमेंट मिलने में देरी हो रही है।
