CID स्टार दिनेश फडनीस का हुआ निधन, अस्पताल में लड़ रहे थे अंतिम लड़ाई

By आकाश चौरसिया | Published: December 5, 2023 10:54 AM2023-12-05T10:54:00+5:302023-12-05T15:32:19+5:30

सीआईडी फेम दिनेश फडनीस का निधन बीती रात 12 बजे हुआ, वो आखिर समय में अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे थे। उन्हें पहले हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह वो अस्पताल में एडमिट हुए थे।

CID star Dinesh Phadnis passes away he was fighting his last battle in hospital | CID स्टार दिनेश फडनीस का हुआ निधन, अस्पताल में लड़ रहे थे अंतिम लड़ाई

फोटो क्रेडिट- (इंस्टाग्राम)

HighlightsCID में काम कर रहे अभिनेता दिनेश फडनीस का हुआ निधन दिनेश मृत्यु से पहले अस्पताल में थेउनके खराब स्वास्थ्य के बार में पता चलते ही शो की सारी कास्ट पहुंची थी

नई दिल्ली: सीआईडी फेम दिनेश फडनीस का बीती रात 12 बजे निधन हो गया है। अभिनेता को इससे पहले हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के थुंगा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्हें सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इन्वेस्टिगेशन शो 'सीआईडी' में फ्रेड्रिक्स का रोल निभाता देखा गया था।  

रिपोर्ट के अनुसार, जब सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'सीआईडी' में दिनेश के साथ काम करने वाले अभिनेताओं को पता चला, कि दिनेश बीमार हैं और वो वेंटिलेटर पर हैं, तभी दिनेश को अस्पताल में देखने के लिए एक-एक कर सभी पहुंचे और उनका हाल जाना। वहीं, एक्टर को शनिवार को कुछ आराम मिला था। 

अभिनेता दिनेश फडनीस के स्वास्थ्य के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट प्रकाशित होने के बाद कई लोगों ने अभिनेता दिनेश फडनीस के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। एक इंस्टाग्राम यूजर ने उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई थी। एक और यूजर ने कहा, "जल्दी ठीक हो जाओ"। एक तीसरे यूजर ने कहा, "फ्रेडरिक को हमारी प्रार्थनाओं (हाथ जोड़े हुए इमोजी) की जरूरत है।"

'सीआईडी' में फ्रेडरिक का रोल निभाकर उन्होंने देश में अलग पहचना बनाई थी। इस शो के साथ वो लगभग दो दशक से जुड़े हुए थे। बता दें कि यह टीवी पर चलने वाला काफी लंबा टीवी शो प्रोग्राम था। सीआईडी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी और इस शो में लीड रोल में एक्टर शिवाजी साटम थे, जो एसीपी प्रद्युम्न का रोल प्ले करते नजर आये थे। 

Web Title: CID star Dinesh Phadnis passes away he was fighting his last battle in hospital

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे