'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे का हुआ निधन, 51 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

By अंजली चौहान | Published: May 24, 2023 10:09 AM2023-05-24T10:09:43+5:302023-05-24T10:50:59+5:30

Anupama actor Nitesh Pandey passed away said goodbye to the world at the age of 51 | 'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे का हुआ निधन, 51 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

photo credit: twitter

मुंबई: टेलीविजन जगत के लिए एक एक बुरी खबर सामने आई है। एक के बाद एक टीवी इंडस्ट्री अपने कई चमकते सितारें को खो कर शोक में डूबी हुई है।

इस बीच बुधवार को सीरियल अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर से सभी को दुखी कर दिया है। नितेश पांडे 51 साल के थे।

बताया जा रहा है कि बीती रात 23 मई को उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आने के कारण उनकी मौत हो गई। एक्टर के यूं अचानक चले जाने के कारण उनके परिवार और परिजनों समेत टीवी जगत में शोक की लहर है। 

नितेश पांडे को हिट टीवी शो अनुपमा में रूपाली गांगुली के साथ धीरज कपूर की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। नितेश पांडे ने 1990 में थिएटर करना शुरू किया।

1995 में, उन्होंने तेजस में अभिनय किया जिसमें उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई। नितेश पांडे ने मंजिलें अपना अपना, अस्तित्व...एक प्रेम कहानी, साया, जस्टजू और दुर्गेश नंदिनी जैसे सीरियल में काम किया है।

उन्होंने ओम शांति ओम, खोसला का घोसला जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

नितेश पांडे के निधन की जानकारी लेखक सिद्धार्थ नागर ने दी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया जिसके अनुसार, उन्हें रात करीब 1:30 बजे उनको दिल को दौरा पड़ा।

नितेश पांडे ने अपने शानदार करियर में बेहतर अभिनय से सभी का दिल जीता है। उन्होंने फिल्मों और टीवी जगत में काफी काम किया है। 

नितेश पांडे के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने अश्विनी कालेसकर से शादी की थी। साल 1998 में दोनों ने सात फेरे लिए थे लेकिन बाद में 2002 में यह कपल अलग हो गया। इसके बाद उन्होंने अर्पिता पांडे जो कि टीवी एक्ट्रेस हैं उनसे शादी कर ली थी। 

Web Title: Anupama actor Nitesh Pandey passed away said goodbye to the world at the age of 51

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे