Assembly Elections 2023: बीआरएस-कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर, पांच सीटों के रुझान सामने आये, बीआरएस 3, कांग्रेस 2 पर आगे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 3, 2023 09:27 AM2023-12-03T09:27:56+5:302023-12-03T10:02:55+5:30

तेलंगना में चुनाव आयोग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार इस वक्त कुल 119 सीटों में 5 सीटों के रुझान सामने आये हैं। जिनमें सत्तारूढ़ बीआरएस और कांग्रेस में कड़ी देखने को मिल रही है। इस वक्त बीआरएस 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।

Assembly Elections 2023: Huge fight between BRS-Congress, trends of five seats revealed, BRS ahead on 3, Congress on 2 | Assembly Elections 2023: बीआरएस-कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर, पांच सीटों के रुझान सामने आये, बीआरएस 3, कांग्रेस 2 पर आगे

Assembly Elections 2023: बीआरएस-कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर, पांच सीटों के रुझान सामने आये, बीआरएस 3, कांग्रेस 2 पर आगे

Highlightsतेलंगना की कुल 119 सीटों में 5 सीटों के रुझान सामने आयेचुनाव आयोग के अनुसार इस वक्त बीआरएस-कांग्रेस में कड़ी टक्कर चल रही हैबीआरएस 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में रविवार की सुबह मतों की गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार तेलंगाना चुनाव में सुबह 8 बजे से शुरू की गई मतो की गिनती में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू की गई है और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है।

तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटें हैं और राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत का आंकड़ा 60 है। चुनाव आयोग की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार इस वक्त कुल 119 सीटों में 5 सीटों के रूझान सामने आये हैं। जिनमें सत्तारूढ़ बीआरएस और कांग्रेस में कड़ी देखने को मिल रही है। इस वक्त बीआरएस 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।

तेलंगाना के 119 निर्वाचन क्षेत्रों में 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के अनुसार, 70.60% मतदान दर्ज किया गया था। यहां के जनगांव में सबसे अधिक 83.34% मतदान हुआ, इसके बाद नारासंपेट में 83% और दुब्बक में 82.75% मतदान हुआ। वहीं राजधानी हैदराबाद में महज 39.97 फीसदी मत पड़े थे। तेलंगाना में कुल मिलाकर 32.6 मिलियन मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने राज्य भर में 35,655 मतदान केंद्रों की स्थापना की थी।

यहां पर सत्ताधारी बीआरएस, कांग्रेस , भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस चुनाव में सीधे-सीधे बीआरएस प्रमुख और सूबे के मुख्यमत्री के चंद्रशेखर राव का साख दांव पर है।

अब देखना है कि तेलंगाना की जनता के चंद्रशेखर राव को लगातार दो टर्म देने के बाद हैट्रिक लगाने का मौका देती है या नहीं। केसीआर खुद दो विधानसभा सीटों कामारेड्डी और गजवेल से चुनाव लड़ रहे हैं। इस काणर से ये दोनों सीटें इस बार तेलंगाना की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। मजे की बात है कि केसीआर को कामारेड्डी सीट पर से कांग्रेस के प्रमुख नेता रेवंत रेड्डी सीधी चुनौती दे रहे हैं।

तेलंगाना में न केवल केसीआर बल्कि केटीआर, रेवंत रेड्डी, बंदी संजय, इटाला राजेंद्र, अकबरुद्दीन ओवैसी जैसे दिग्गजों के भी भाग्य का फैसला होगा।

Web Title: Assembly Elections 2023: Huge fight between BRS-Congress, trends of five seats revealed, BRS ahead on 3, Congress on 2

तेलंगाना से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे