Assembly Elections 2023: लड़ाई हुई कांटे की, कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ कामारेड्डी से ठोकेंगे ताल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 7, 2023 05:36 PM2023-11-07T17:36:46+5:302023-11-07T17:48:35+5:30

तेलंगाना में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को चुनौती दे रही कांग्रेस पार्टी ने बीते सोमवार को सूबे में कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है।

Assembly Elections 2023: A close fight, Congress chief Revanth Reddy will clash with Kamareddy against Chief Minister KCR | Assembly Elections 2023: लड़ाई हुई कांटे की, कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ कामारेड्डी से ठोकेंगे ताल

फाइल फोटो

Highlightsतेलंगाना में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति को चुनौती दे रही कांग्रेस ने सीएम केसीआर के खिलाफ चला दांवकांग्रेस ने तेलंगाना प्रमुख रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ कामारेड्डी से उतारा कांग्रेस पार्टी ने भाजपा छोड़कर आने वाले जी विवेकानंद को चेन्नूर सीट से चुनावी मैदान में उतारा

हैदराबाद: तेलंगाना में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को चुनौती दे रही कांग्रेस पार्टी ने बीते सोमवार को सूबे में कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इस सूची में कांग्रेस ने हाल ही में भाजपा छोड़कर आने वाले जी विवेकानंद को चेन्नूर विधानसभा की सुरक्षित सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

वहीं तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के प्रमुख ए रेवंत रेड्डी दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार रेवंत रेड्डी कोडांगल विधानसभा क्षेत्र के अलावा कामारेड्डी से भी चुनाव लड़ेंगे।

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी कामारेड्डी में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को टक्कर देंगे। पार्टी ने कामारेड्डी के दिग्गज नेता मोहम्मद अली शब्बीर को निज़ामाबाद शहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।

इस संबंध में पार्टी सूत्रों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि रेवंत केसीआर के लिए कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने बोथ विधानसभा की सुरक्षित सीट का भी उम्मीदवार बदल दिया है और उनकी जगह वनेला अशोक को एडी गजेंदर को उम्मीदवार बनाया। पार्टी ने वानपर्थी में डॉ जी चिन्ना रेड्डी की जगह टी मेघा रेड्डी को टिकट दिया है।

वहीं तीसरी लिस्ट में जारी हुए अन्य उम्मीदवारों के नाम और उनकी सीटों के बारे में बात करें तो पार्टी ने टी लक्ष्मी कांता राव को जुक्कल विधानसभा की सुरक्षित सीट, ई रविंदर रेड्डी को बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से, पी श्रीनिवास को करीमनगर से, के महेंद्र रेड्डी को सिरसिला से, सुरेश कुमार शेतकर को नायरनखेड़ से, नीलम मधु मुदिराज को पाटनचेरु से, डॉक्टर जातोथ रामचन्द्र नाडी को दोर्नाकल विधानसभा की सुरक्षित सीट से, के कनकैया को (येल्लांडु सीट से, रामदास मालोथ को सायरा सीट से, डॉक्टर एम रागमयी को सथुपल्ली सीट से और जे अधिनार्यना को अस्वराओपेट सीट से मैदान में उतारा है।

Web Title: Assembly Elections 2023: A close fight, Congress chief Revanth Reddy will clash with Kamareddy against Chief Minister KCR

तेलंगाना से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे