क्या आपके पास भी ऐसे फोन आए हैं, जिसमें सिम ब्लॉक की बात कही गई? हो जाएं सावधान

By वैशाली कुमारी | Published: July 30, 2021 03:34 PM2021-07-30T15:34:29+5:302021-07-30T15:57:42+5:30

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने  इस मामलें में  यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि ये कॉल फर्जी हैं और आधिकारिक नहीं हैं।

You also getting call about Phone SIM be Blocked know what to do COAI issued statement | क्या आपके पास भी ऐसे फोन आए हैं, जिसमें सिम ब्लॉक की बात कही गई? हो जाएं सावधान

स्कैम कॉल से बचना जरूरी (फाइल फोटो)

Highlightsइन संदेशों या कॉलों का जवाब नहीं देना चाहिएकोई ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए या कोई दस्तावेज़ या जानकारी  चीजें भी साझा नहीं करनी चाहिएसेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने  इस मामलें में  यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि ये कॉल फर्जी हैं

भारत में हाल के दिनों में फर्जी या स्कैम कॅाल कर लोगों को ठगे जाने या फिर उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाए जाने जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं। कई बार तो मोबाइल पर ऐसे भी कॉल या मैसेज आते हैं जिसमें कहा जाता है कि अगर केवाईसी नहीं कराया तो आपका सिम ब्लॉक हो जाएगा।

ऐसे मामलों को देखते हुए सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मोबाइल यूजर्स ऐसे झूठे मैसेज और कॉल से दूर रहें और इसके झांसे में नहीं आए।

क्या होते हैं स्कैम कॉल और क्यों है खतरनाक

दरअसल, ऐसे कॉल आधिकारिक तौर पर कंपनियों की ओर से नहीं किए जाते हैं। ऐसे फोन कॉल में अक्सर आपसे आधार या पैन कार्ड जैसे पहचान दस्तावेज अपलोड करने और केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने फोन पर  ऐप डाउनलोड करने को भी कहा जाता हैं।

ये स्कैम कॅाल ऐसा कर के आपको अपनें जाल में फसाने कि कोशिश की जाती है। अनजान कॉल करने वालों के कहने पर न तो ऐसा कोई ऐप डाउनलोड करना चाहिए और न ही अपनी कोई आईडी या कागजात देने चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि एक बार सिम पर सेवा शुरू हो जाने के बाद केवाईसी के नाम पर आपसे कोई मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी आपसे दस्तावेज नहीं मांगती है।

सीओएआई ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा, ''हमें पता चला है कि धोखाधड़ी करने वाले फर्जी एसएमएस, अनजान लोगों द्वरा भेजे जा रहे हैं और लोगों को फोन करके सिम कार्ड ब्लॉक करने की धमकी दे रहे हैं। ये लोग संदेश और कॉल के जरिये झूठा दावा करते हैं कि ग्राहक के केवाईसी दस्तावेज अधूरे हैं, लंबित हैं या समाप्त हो गए हैं।” 

यदि आप मोबाइल सेवा उपयोगकर्ता हैं तो आपको ऐसे स्कैम से बचना चाहिए। ऐसे झांसे में लोग बेहद ही आसानी से पड़ जाते हैं। इसके बाद आपके निजी दस्तावेजों और जानकारियों आदि के जरिए आपको ठगा जा सकता है।

मोबाइल सेवा प्रदाताओं द्वारा भी नियमित रूप से चेतावनी दी जाती है कि केवाईसी दस्तावेजों के लिए किसी भी अनजान कॉल पर अपनी डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए और आपने फोन पर किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी तरह के ऐप को भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए।

Web Title: You also getting call about Phone SIM be Blocked know what to do COAI issued statement

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे