साल 2018 के ये हैं सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 23, 2018 07:40 AM2018-12-23T07:40:54+5:302018-12-23T10:08:08+5:30

Top 5 Powerful smartphone: आजकल के स्मार्टफोन में तमाम वो फीचर्स होते हैं जिन्हें हर रोज अपग्रेड किया जा रहा है। इनमें कैमरा, स्टोरेज, रैम और दूसरे फीचर्स है। फिलहाल सबसे ज्यादा रैम वाला फोन 8 जीबी ही है। हम आपको इस साल के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Year Ender 2018: Top 5 Powerful smartphone of 2018 in India | साल 2018 के ये हैं सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर से है लैस

साल 2018 के ये हैं सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर से है लैस

मौजूदा समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बूढ़ें से लेकर बच्चे तक करते हैं। स्मार्टफोन आपकी जिंदगी का एक खास हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन के जरिए कई काम आसानी से हो जाते हैं। आजकल के स्मार्टफोन में तमाम वो फीचर्स होते हैं जिन्हें हर रोज अपग्रेड किया जा रहा है। इनमें कैमरा, स्टोरेज, रैम और दूसरे फीचर्स है। फिलहाल सबसे ज्यादा रैम वाला फोन 8 जीबी ही है। हम आपको इस साल के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

OnePlus 6T

OnePlus 6T
OnePlus 6T

इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। OnePlus 6T की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। ड्यूल-सिम OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। OnePlus 6T में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। OnePlus 6T का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Note 9

Related image

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 डिस्प्ले मिलेगा। भारत में यह हैंडसेट एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर (2.7GHz + 1.7GHz) वेरिएंट में उपलब्ध है। गैलेक्सी नोट 9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। सैमसंग ने नोट 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- 6 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम और 512 जीबी रैम। कैमरा की बात करें तो Galaxy Note 9 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे जिनका अर्पचर (एफ/1.5-एफ/2.4) होगा। Samsung Galaxy Note 9 में 4000 एमएएच की बैटरी है।

Oppo R17 Pro

Image result for Oppo R17 Pro

स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा। यह एमोलेड स्क्रीन है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। ड्यूल सिम वाला ओप्पो आर17 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। Oppo R17 Pro फोन में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरा मिलेंगे। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अर्पचर/1.5-2.4 है। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.6 है। तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो आर17 प्रो में 3700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो सुपर वूक टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।

Xiaomi Poco F1

Poco F1

Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। ड्यूल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा। कैमरा की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरे हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।

Vivo Nex

Related image

स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड 'अल्ट्रा फुलव्यू' डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 8 जीबी रैम दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। ड्यूल-सिम Vivo Nex में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 है। रियर हिस्से पर वीवो नेक्स में ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर वाला है।

English summary :
Smartphones are the essential part of our day today life. Every month new Smartphones are launched with some new and advanced technology and features. Year 2018 also witnessed the launch new smartphones with advance technology and features. Here the best powerful smartphones launched in 2018 in terms of camera, storage, RAM and other features. OnePlus 6T, Samsung Galaxy Note 9, Oppo R17 Pro, to Xiaomi Poco F1, powerful smartphones that made our life more easy because of their advanced user experience.


Web Title: Year Ender 2018: Top 5 Powerful smartphone of 2018 in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे