नई दिल्ली, 16 नवंबर: चीनी कंपनी शाओमी ने गुरुवार को अपने तीन पॉपुलर स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने इससे पहले जानकारी दी थी कि वह अगले तीन दिन तक 3 खास घोषणा करेगी। कंपनी की ओर से पहली घोषणा Xiaomi Redmi Note 6 Pro को लेकर थी जिसे भारत में 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। अब दूसरी घोषणा के साथ कंपनी ने जानकारी दी है कि उनके तीन स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी गई है।
यूजर अब Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Xiaomi Redmi Y2 और Xiaomi Mi A2 को सस्ती कीमतों पर खरीद सकेंगे। बता दें कि शाओमी के इन तीन लोकप्रिय स्मार्टफोन की कीमतों में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। रेडमी इंडिया ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर के जरिए दी है। शाओमी के इन पॉपुलर स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती का फैसला कंपनी की सफलता के मद्देनजर लिया गया है। कटौती के बाद इन स्मार्टफोन की नई कीमत सामने आई है।
1- कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को अब 1,000 रुपये की कटौती के बाद इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ये कीमत फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की है। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये कीमत में खरीदा जा सकेगा।
2- Xiaomi के सेल्फी सेंट्रिक शाओमी रेडमी वाई 2 की बात करें तो इसके 4 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट को कटौती के बाद अब 11,999 रुपये में बेचा जाएगा।
3- वहीं, Xiaomi Mi A2 को 1,000 रुपये की कटौती के बाद इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 18,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Xiaomi Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन
रेडमी वाई 2 फोन में 5.99 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी वाई2 में 3 जीबी रैम/4 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। फोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोन की सबसे अहम खासियत फ्रंट कैमरे की- स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल एआई फीचर्स वाला सेल्फी कैमरा है जो सेल्फी लाइट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि रेडमी वाई2 के सेल्फी कैमरे से कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं। सेल्फी कैमरे में रेडमी नोट 5 की तरह ऑटो एचडीआर मोड दिया गया है। रेडमी वाई2 में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। रियर पर दोनों सेंसर के बीच में एलईडी फ्लैश है। Xiaomi Redmi Y2 एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके सामान्य इस्तेमाल के साथ पूरे एक दिन तक चलने का दावा किया गया है।
Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी मी ए2 में 5.99 इंच फुल एचडी+ (2160×1080 पिक्सल) रेज़ॉलूशन डिस्प्ले है, जिसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। फोन में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/1.75 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में सॉफ्ट एलईडी फ्लैश व सोनी IMX376 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और यह एंड्रॉयड वन प्लैटफॉर्म वाला फोन है। फोन को पावर देने के लिए 3010 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5, और वाई-फाई 802.11 एसी दिए गए हैं।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5.99 इंच डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 1080x2160 पिक्सल है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी/ 6 जीबी रैम का ऑप्शन है। दोनों ही वेरिएंट्स में इंटरनल मेमरी 64 जीबी दी गई है।
रेडमी नोट 5 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है। शाओमी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 mAh की बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 158.60 x 75.40 x 8.05 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है।