Xiaomi Redmi 6A की आज सेल, फोन पर मिल रहा 2,000 से ज़्यादा का डिस्काउंट और 4.5TB डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 31, 2018 10:28 AM2018-10-31T10:28:29+5:302018-10-31T10:28:29+5:30

Xiaomi Redmi 6A sale start today at official website Mi.com: Xiaom Redmi 6A की आज बिक्री की जाएगी। फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन पर जियो की ओर से इंस्टेंट कैशबैक और 4.5TB का डेटा दिया जा रहा है।

Xiaomi Redmi 6A sale start today mi.com, get up to 2000 discount 4.5tb jio data | Xiaomi Redmi 6A की आज सेल, फोन पर मिल रहा 2,000 से ज़्यादा का डिस्काउंट और 4.5TB डेटा

Xiaomi Redmi 6A sale

Highlightsरेडमी 6ए कंपनी के पुराने Redmi 5A का अपग्रेडेड वेरिएंट हैसेल mi.com पर 12 बजे से शुरू होगीशाओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: चीनी कंपनी शाओमी ने इस साल सितंबर में अपने रेडमी 6 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 pro को लॉन्च किया था। कंपनी ने इन फोन्स को बजट सेगमेंट में पेश किया है। इनमें कम कीमत में खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। इन्ही में से कंपनी Redmi 6A की आज यानी 31 अक्टूबर को बिक्री करने वाली है। यह सेल mi.com पर 12 बजे से शुरू होगी। Xiaomi इस फोन पर ऑफर भी दे रही है।

Xiaomi Redmi 6A की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

भारत में शाओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। जिसमें इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, Xiaomi Redmi 6A के दूसरे वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो जियो की तरफ से 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 4.5TB का डेटा भी मिलेगा।

Xiaomi Redmi 6A के स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। फोन में 2 जीबी की रैम मौजूद है। यह ड्यूल वीओएलटीई, ड्यूल स्टैंडबाय हैंडसेट मीयूआई 9.6 के पर चलेगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है।

इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है।

English summary :
Chinese company Xiaomi launched its Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 Pro smart phone under its Redmi 6 series in September this year. The company has introduced these phones in the budget segment. These smartphone comes with special features and specifications in low cost. Xiaomi company is going to sell Redmi 6A today ie October 31. This sell will start on mi.com at 12 o'clock.


Web Title: Xiaomi Redmi 6A sale start today mi.com, get up to 2000 discount 4.5tb jio data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे