Xiaomi Redmi 6A की आज है सेल, इन ऑफर्स के साथ यहां हो रही बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 26, 2018 11:17 AM2018-09-26T11:17:16+5:302018-09-26T11:40:29+5:30

Xiaomi Redmi 6A Sale in India Today on Amazon and Mi.com: फोन की खासियत की बात करें तो इसमें आपको फेस अनलॉक, ड्यूल वोल्ट और पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Redmi 6A Sale in India Today on Amazon and Mi.com | Xiaomi Redmi 6A की आज है सेल, इन ऑफर्स के साथ यहां हो रही बिक्री

Xiaomi Redmi 6A की आज है सेल, इन ऑफर्स के साथ यहां हो रही बिक्री

Highlightsरेडमी 6ए कंपनी के पुराने Redmi 5A का अपग्रेडेड वेरिएंट हैशाओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती हैरेडमी 6ए स्मार्टफोन में तीन सिम स्लॉट दिए गए हैं

नई दिल्ली, 26 सितंबर: शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 6A को आज एक बार फिर से खरीदने का मौका मिल रहा है आपको। इस स्मार्टफोन को आप Amazon और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीद सकते हैं। रेडमी 6ए की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें आपको फेस अनलॉक, ड्यूल वोल्ट और पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

बता दें कि Xiaomi ने भारत में अपने रेडमी 6 सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया था। रेडमी 6ए के साथ बाकी दो फोन Redmi 6 और Redmi 6 Pro को भी लॉन्च किया गया था।

Xiaomi Redmi 6A की भारत में कीमत और ऑफर

भारत में शाओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। जिसमें इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, Xiaomi Redmi 6A के दूसरे वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रेडमी 6ए को ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। अब बात लॉन्च ऑफर की। Reliance Jio यूजर्स को अतिरिक्त 100 जीबी डेटा और 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।

Xiaomi Redmi 6A के स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। साथ देते हैं 2 जीबी रैम। यह ड्यूल वीओएलटीई, ड्यूल स्टैंडबाय हैंडसेट मीयूआई 9.6 के पर चलेगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में इस फोन को भविष्य में मीयूआई 10 अपडेट मिलने की गारंटी दी।

कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है।

इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है।

English summary :
Xiaomi latest smartphone Redmi 6A buy it again today. You can buy this smartphone from Amazon.com and the company's official website Mi.com. Sale of the Redmi 6A will start at 12 noon today. Talk about the specialty of the phone so that you have been given 3,000 mAh battery for Face Unlock, Dual Volt and Power Backup.


Web Title: Xiaomi Redmi 6A Sale in India Today on Amazon and Mi.com

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे