Xiaomi Redmi 6A भारत में हुआ लॉन्च, फोन में है ट्रिपल सिम स्लॉट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 5, 2018 03:16 PM2018-09-05T15:16:41+5:302018-09-05T15:16:41+5:30

शाओमी रेडमी 6ए कंपनी के पुराने Redmi 5A का अपग्रेडेड वेरिएंट है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सबसे कम कीमत में लॉन्च किया है।

Xiaomi Redmi 6A Launched In India with Triple Sim Slot, Know Price, Specifications | Xiaomi Redmi 6A भारत में हुआ लॉन्च, फोन में है ट्रिपल सिम स्लॉट

Xiaomi Redmi 6A भारत में हुआ लॉन्च, फोन में है ट्रिपल सिम स्लॉट

Highlightsरेडमी 6ए कंपनी के पुराने Redmi 5A का अपग्रेडेड वेरिएंट हैरेडमी 6ए स्मार्टफोन में तीन सिम स्लॉट दिए गए हैंशाओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है

नई दिल्ली, 5 सितंबर:शाओमी ने भारत में अपनी Redmi 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन तीन डिवाइस को Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro नाम से पेश किया है। Xiaomi ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इन तीनों स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया है। कंपनी ने Xiaomi Redmi 6A को बजट सेगमेंट में पेश किया है। फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। बता दें कि शाओमी रेडमी 6ए कंपनी के पुराने Redmi 5A का अपग्रेडेड वेरिएंट है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सबसे कम कीमत में लॉन्च किया है।

रेडमी 6ए स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो इसमें तीन सिम स्लॉट दिए गए हैं। यानी कि यूजर्स एक स्मार्टफोन में एक साथ दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स फोन में ड्यूल वीओएलटीई, ड्यूल स्टैंडबाय का मजा ले सकेंगे। इस फीचर्स के साथ दोनों सिम कार्ड्स पर 4जी नेटवर्क काम करेंगे। फोन मीयूआई 10 पर चलता है।

Xiaomi Redmi 6A की कीमत व उपलब्धता 

भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी 6ए स्मार्टफोन की के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। कंपनी के मुताबिक यह इंट्रोडक्टरी कीमत है। यानी कि यह कीमत सिर्फ शुरुआती दो महीनों के लिए है। जबकि Redmi 6A के दूसरे वेरिएंट 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये है। यह कीमत भी शुरुआती दो महीनों के लिए है। इसके बाद कंपनी हैंडसेट की कीमत बढ़ा सकती है। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तैर पर Amazon इंडिया और मीडॉटकॉम पर मिलेगा। इसके अलावा फोन मी स्टोर और ऑफलाइन मी पार्टनर्स पर भी उपलब्ध होगा। फोन के लिए पहली सेल 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी। रेडमी 6ए रोज गोल्ड, ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में पेश किया गया है।

Xiaomi Redmi 6A के स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। साथ देते हैं 2 जीबी रैम। यह ड्यूल वीओएलटीई, ड्यूल स्टैंडबाय हैंडसेट मीयूआई 9.6 के पर चलेगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में इस फोन को भविष्य में मीयूआई 10 अपडेट मिलने की गारंटी दी।

कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है।

इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है।

Web Title: Xiaomi Redmi 6A Launched In India with Triple Sim Slot, Know Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे