Xiaomi Redmi 6A की कीमत में हुई कटौती, नई कीमत के साथ आज से बिकेगा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 13, 2018 12:23 PM2018-12-13T12:23:08+5:302018-12-13T12:23:08+5:30

Xiaomi कंपनी ने शाओमी रेडमी 6ए फोन के दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद Redmi 6A के 2 जीबी रैम+16 जीबी वेरिएंट को 5,999 रुपये और 2 जीबी रैम + 32 जीबी वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Redmi 6A gets a Price Cut in India, New Price Starts at Rs. 5,999 | Xiaomi Redmi 6A की कीमत में हुई कटौती, नई कीमत के साथ आज से बिकेगा

Xiaomi Redmi 6A

Highlights3000 एमएएच की बैटरी है शाओमी रेडमी 6ए मेंशाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है

चीनी शाओमी ने हाल ही में अपने Redmi 6 और Redmi 6A की स्मार्टफोन की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया था। कंपनी ने अपने दोनों ही फोन की कीमत में 600 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। लेकिन अब एक बार फिर से Xiaomi ने ऐलान किया है कि Redmi 6A के सभी वेरिएंट की कीमत को एक बार फिर कम कर दिया गया है। 

कंपनी ने शाओमी रेडमी 6ए फोन के दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद Redmi 6A के 2 जीबी रैम+16 जीबी वेरिएंट को 5,999 रुपये और 2 जीबी रैम + 32 जीबी वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ ये फोन पहले की तरह अमेज़न इंडिया और मी डॉट कॉम पर मिलेगा। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर नई कीमत 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से लाइव हो जाएगी।

Image result for Xiaomi Redmi 6A

Xiaomi Redmi 6A स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी रेडमी 6ए के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 5.45 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9.6 पर चलता है। फोन में क्वाड-कोर 2.0 गीगार्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। यह 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो पीडीएएफ फीचर के साथ आता है। स्मार्टफोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन फीचर दिया गया है ताकि बेहतरीन विडियो रिकॉर्डिंग मिल सके। फोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो एआई पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। कैमरे के लिए एआई इमेज कम्प्यूटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। फोन में एआई ब्यूटिफाई 4.0 फीचर भी है।

Xiaomi Redmi 6A
Xiaomi Redmi 6A

फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे विकल्प मिलते हैं। फोन का डाइमेंशन 147.5x71.5x8.3 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम है। रेडमी 6ए ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू कलर में मिलता है। 

Web Title: Xiaomi Redmi 6A gets a Price Cut in India, New Price Starts at Rs. 5,999

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे