MI CC9 Pro स्मार्टफोन 108MP पेंटा कैमरे के साथ लॉन्च, कीमत से भी उठा पर्दा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 5, 2019 04:41 PM2019-11-05T16:41:22+5:302019-11-05T16:41:22+5:30

Mi CC9 Pro स्मार्टफोन में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं। यानी कि 4 रियर कैमरे और 1 सेल्फी कैमरा दिया गया है। मी सीसी9 प्रो को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Xiaomi MI CC9 Pro Launched with 108MP penta-camera: Know Price, Specification, features in Hindi | MI CC9 Pro स्मार्टफोन 108MP पेंटा कैमरे के साथ लॉन्च, कीमत से भी उठा पर्दा

108MP पेंटा कैमरे के साथ MI CC9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च

HighlightsMi CC9 Pro स्मार्टफोन में कुल 5 कैमरे दिए गए हैंमी सीसी9 प्रो को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है

चीनी कंपनी Mi CC9 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने चीन में आयोजित किए एक इवेंट के दौरान इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

स्मार्टफोन में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं। यानी कि 4 रियर कैमरे और 1 सेल्फी कैमरा दिया गया है। मी सीसी9 प्रो को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। जबकि इसके तीसरे वेरिएंट को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Mi CC9 Pro कीमत

कीमत पर गौर करें तो फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 2799 युआन जो कि भारतीय रुपयों में 28,000 है। वहीं इसे टॉप वेरिएंट को 31000 युआन यानी लगभग 35000 रुपये की कीमत में उतारा गया है।

Mi CC9 Pro के फीचर्स

Mi CC9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में डॉट नॉच दिया गया है और कम से कम बेजल्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर पर चलता है। इस स्मार्टफोन के साथ 6GB और 8GB रैम वेरिएंट का ऑप्शन है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है और इसके साथ 10X हाईब्रिड जूम भी दिया गया है। डेप्थ इफेक्ट यानी बोके मोड के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है और 20 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड लेंस भी है। मैक्रो के लिए 2 मेगापिक्सल का डेडिकेटेड सेंसर है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

भारत में फिलहाल Mi CC9 Pro को लॉन्च किए जाने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी इसी स्मार्टफोन को 6 नवंबर को Mi Note 10 के नाम से ग्लोबल लॉन्च कर सकती है।

Web Title: Xiaomi MI CC9 Pro Launched with 108MP penta-camera: Know Price, Specification, features in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे