YouTube ने हटाए विंग कमांडर अभिनंदन के 11 वीडियो, IT मंत्रालय ने दिए थे आदेश

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 1, 2019 01:05 PM2019-03-01T13:05:25+5:302019-03-01T13:05:25+5:30

Google के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी 'प्राधिकारियों से मिले वैध कानूनी अनुरोध पर जितनी जल्दी संभव होगा कंपनी इस तरह की सामग्री हटाने का काम तेजी से करती है। यह हमारी दीर्घकालीन नीति का हिस्सा है। हम ऐसे कॉन्टेंट को अपने चैनल से जल्द से जल्द हटाने का काम करते हैं।'

wing commander abhinandan Video on youtube: IT Minister ordered to remove pilot abhinandan video from youtube | YouTube ने हटाए विंग कमांडर अभिनंदन के 11 वीडियो, IT मंत्रालय ने दिए थे आदेश

wing commander abhinandan Video on youtube

सूचना और प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी YouTube को विंग कमांडर अभिनंदन से जुड़े सभी वीडियो को हटाने के आदेश दिए हैं। इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी है। मंत्रालय की ओर से आए आदेश के बाद उनके वीडियो क्लिप को यूट्यूब से हटा दिया गया है। बता दें कि एक बुधवार को एक हवाई हमले के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गये थे, जहां पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ लिया।

गूगल ने दिया ये जवाब

इस बाबत Google के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी 'प्राधिकारियों से मिले वैध कानूनी अनुरोध पर जितनी जल्दी संभव होगा कंपनी इस तरह की सामग्री हटाने का काम तेजी से करती है। यह हमारी दीर्घकालीन नीति का हिस्सा है। हम ऐसे कॉन्टेंट को अपने चैनल से जल्द से जल्द हटाने का काम करते हैं।'

abhinandan-varthaman-wing-commander
abhinandan-varthaman-wing-commander

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के अनुरोध पर संबंधित सामग्री को गूगल की सेवाओं से हटा दिया गया है और इसे जल्द ही हमारी पारदर्शिता रपट में भी अद्यतन किया जाएगा।

बुधवार को भारत-पाक के बीच हुए हवाई हमलों में विंग कमांडर वर्तमान पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गये थे जहां उन्हें पकड़ लिया गया। इसके बाद उनसे जुड़े कुछ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे थे।

आज भारत में वापस आएंगे विंग कमांडर अभिनंदन

पाकिस्तान आज भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा करेगा। इसके लिए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को ही पाकिस्तानी संसद में एलान कर दिया था। बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर पर  जाएगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को। 

Web Title: wing commander abhinandan Video on youtube: IT Minister ordered to remove pilot abhinandan video from youtube

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे