Whatsapp इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम, कहीं आपका डिवाइस भी तो नहीं इस लिस्ट में?

By ज्ञानेश चौहान | Published: September 23, 2019 05:49 PM2019-09-23T17:49:45+5:302019-09-23T17:56:45+5:30

WABetaInfo की ओर से शेयर किए गए नोट में यह लिखा गया है कि इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज पर आप नए वॉट्सऐप अकाउंस नहीं क्रिएट कर सकेंगे और मौजूदा अकाउंट को वेरिफाइ भी नहीं कर पाएंगे।

WhatsApp will soon stop working on these phones: Check if your smartphone is on the list | Whatsapp इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम, कहीं आपका डिवाइस भी तो नहीं इस लिस्ट में?

Whatsapp इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम, कहीं आपका डिवाइस भी तो नहीं इस लिस्ट में?

Highlightsइन स्मार्टफोन्स में वॉट्सऐप एक बार अनइंस्टॉल करने के बाद नहीं कर पाएंगे फिर से इंस्टॉलWABetaInfo ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके दी थी ये जानकारी।

सोशल मीडिया यूजर्स का सबसे पॉपुलर मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब एक बड़ा बदलाव कर सकता है। वॉट्सऐप की ओर से सामने आ रही नई जानकारी में कहा गया है कि कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स और आईफोन्स को अब मेसेजिंग ऐप की ओर से रेग्युलर अपडेट्स नहीं मिलेंगे। वॉट्सऐप कुछ एंड्रॉइड और iOS डिवाइसेज के लिए अपना सपॉर्ट खत्म करने जा रहा है।

वॉट्सऐप ने ट्वीट में लिखी ये बातें

WABetaInfo ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें यह लिखा है कि iOS 8 या इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले आईफोन्स के लिए वॉट्सऐप सपॉर्ट खत्म किया जा रहा है। यही बात एंड्रॉइड 2.3.7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर भी लागू होती है और उन्हें भी रेग्युलर वॉट्सऐप अपडेट्स नहीं मिलेंगे। iOS 8 या पुराना ओएस इस्तेमाल कर रहे आईफोन यूजर्स के लिए और एंड्रॉइड 2.3.7 (इक्लेयर्स) या पुराना ओएस यूज कर रहे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए वॉट्सऐप कंपैटिबिलिटी पूरी तरह 1 फरवरी, 2020 को खत्म कर दी जाएगी।



 

अनइंस्टॉल करने के बाद नहीं कर पाएंगे फिर से इंस्टॉल
अगर iOS 8 वाले यूजर्स चाहते हैं कि उनका वॉट्सऐप ऐसे ही चलता रहे तो इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि गलती से भी वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर एक बार iOS 8 यूजर ने इसे अनइंस्टॉल कर दिया तो वे इसे दोबारा इंस्टॉल करके अकाउंट वेरिफाई नहीं कर पाएंगे। iOS 8 के लिए कंपैटिबिलिटी 1 फरवरी, 2020 को तो वहीं, विंडोज फोन के लिए 31 दिसंबर, 2020 को खत्म कर दी जाएगी।

WABetaInfo की ओर से शेयर किए गए नोट में यह लिखा गया है कि इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज पर आप नए वॉट्सऐप अकाउंस नहीं क्रिएट कर सकेंगे और मौजूदा अकाउंट को वेरिफाइ भी नहीं कर पाएंगे। हालांकि, इनपर पहले से इंस्टॉल और सेटअप होने पर वॉट्सऐप काम करता रहेगा।

Web Title: WhatsApp will soon stop working on these phones: Check if your smartphone is on the list

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे