नए फीचर पर काम कर रहा WhatsApp, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लंबे वॉयस नोट्स रिकॉर्ड करना होगा आसान

By मनाली रस्तोगी | Published: March 3, 2022 03:47 PM2022-03-03T15:47:27+5:302022-03-03T15:53:21+5:30

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए WhatsApp अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स लंबे वॉयस नोट्स आसानी से रिकॉर्ड कर पाएंगे।

WhatsApp will soon let Android users pause and resume voice note recordings | नए फीचर पर काम कर रहा WhatsApp, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लंबे वॉयस नोट्स रिकॉर्ड करना होगा आसान

नए फीचर पर काम कर रहा WhatsApp, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लंबे वॉयस नोट्स रिकॉर्ड करना होगा आसान

HighlightsWhatsApp अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है।यूजर्स इस फीचर की मदद से लंबे वॉयस नोट्स आसानी से रिकॉर्ड कर पाएंगे।

नई दिल्ली: व्हाट्सएप ऐप में एक नया फीचर जोड़ रहा है जिससे वॉयस नोट्स को रिकॉर्ड करना और भेजना काफी आसान हो जाएगा। बता दें कि वॉयस नोट्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप द्वारा पेश की जाने वाली सबसे आसान सुविधाओं में से एक है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी को भी एक त्वरित वॉयस नोट भेज सकते हैं। मगर कई बार वॉयस नोट्स में कुछ गलती हो जाने की वजह से यूजर्स को इसे दोबारा रिकॉर्ड करना पड़ता है। इसलिए अब व्हाट्सएप इसमें बदलाव करने वाला है।

व्हाट्सएप अब कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को वॉयस नोट रिकॉर्डिंग को रोकने और फिर से शुरू करने की अनुमति देगा। इसकी मदद से यूजर्स के लिए कोई भी रिकॉर्डिंग करना काफी आसान हो जाएगा और उन्हें रिकॉर्डिंग के दौरान कोई भी गड़बड़ी होने पर शुरू से रिकॉर्ड नहीं करना पड़ेगा। सीधे शब्दों में कहा जाए तो यूजर्स को इस फीचर की मदद से रिकॉर्डिंग को पूरी तरह से स्क्रैप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट से पता चलता है कि एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.22.6.7 ऐप में वॉयस रिकॉर्डिंग बार पर पॉज / रिज्यूम बटन को ऐड कर रहा है। ये फीचर उस जगह पर मौजूद होगा जहां पहले स्टॉप बटन होता था, जो वास्तव में बिल्कुल भी उपयोगी नहीं था। व्हाट्सएप के वॉयस नोट्स के वर्तमान फीचर से आप रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं और इसे भेजने से पहले इसे रोक सकते हैं। रिकॉर्ड बटन को लॉक भी कर सकते हैं और बटन को दबाए रखने के लिए एक हाथ का उपयोग किए बिना लंबे संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

हालांकि, वॉयस रिकॉर्डिंग को रोकने और वापस पाने की एक सुविधा गायब थी, जबकि यूजर्स को इसकी ज्यादा जरूरत है। यह सुविधा अभी बीटा में है इसलिए आपके फोन पर नया फीचर आने में अभी समय लगेगा। यह सुविधा व्हाट्सएप के आईओएस (जब आप जगह में रिकॉर्डिंग लॉक करते हैं) और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए मौजूद है। ऐसे में व्हाट्सएप के एंड्रॉइड यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। 

Web Title: WhatsApp will soon let Android users pause and resume voice note recordings

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे