WhatsApp के डिलीट मैसेज भी पढ़ सकते हैं इस ट्रिक से, ये है आसान तरीका

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 25, 2019 11:01 IST2019-07-25T06:46:32+5:302019-07-25T11:01:11+5:30

How to Read Deleted Message on Whatsapp:अगर आपने व्हाट्सऐप पर गलती से किसी को मैसेज भेज दिया है तो आप Delete for Everyone फीचर के जरिए मैसेज को डिलीट कर देते हैं। वहीं, इस फीचर का इस्तेमाल करके अगर हमारे दोस्त मैसेज भेजकर डिलीट कर देते हैं तो आपको जिज्ञासा रहती है कि क्या मैसेजे डिलीट किया गया है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे कि आप Whatsapp पर डिलीट किए गए मैसेज को पड़ सकेंगे।

WhatsApp Tricks: How to read deleted message on Whatsapp, Know step by step | WhatsApp के डिलीट मैसेज भी पढ़ सकते हैं इस ट्रिक से, ये है आसान तरीका

How to read deleted message on Whatsapp

Highlightsआप Delete for Everyone फीचर के जरिए मैसेज को डिलीट कर देते हैंव्हाट्सऐप का यह फीचर साल 2017 में आया था

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में एक पॉपुलर ऐप है। यह ऐप मैसेजिंग का सबसे आसान और खास जरिया बन चुका है। व्हाट्सऐप के जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सऐप ने पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए कई खास फीचर्स को पेश किया है। ऐसा ही एक फीचर व्हाट्सऐप में डिलीट मैसेज का है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp और Facebook पर किसी का भी लोकेशन कर सकते हैं ट्रैक, जानें क्या है वो ट्रिक

अगर आपने व्हाट्सऐप पर गलती से किसी को मैसेज भेज दिया है तो आप Delete for Everyone फीचर के जरिए मैसेज को डिलीट कर देते हैं। वहीं, इस फीचर का इस्तेमाल करके अगर हमारे दोस्त मैसेज भेजकर डिलीट कर देते हैं तो आपको जिज्ञासा रहती है कि क्या मैसेजे डिलीट किया गया है। व्हाट्सऐप का यह फीचर साल 2017 में आया था।

WhatsApp

ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे कि आप Whatsapp पर डिलीट किए गए मैसेज को पड़ सकेंगे।

तो आइए जानते हैं क्या है वह ट्रिक:

1- अगर आप व्हाट्सऐप के डिलीट मैसेज को पड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले-स्टोर से Notification History नाम के ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा।

 |

2- अब ऐप के डाउनलोड होने के बाद आपको इस ऐप में मौजूद नोटिफिकेशन और ऐडमिनिस्ट्रेटर ऐक्सेस को ऑन करना होगा।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Dark Mode:एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स इन स्टेप्स से एक्टिवेट करें व्हाट्सएप पर डार्क मोड फीचर

3- नोटिफिकेशन ऑन करने के बाद जब भी WhatsApp पर कोई मैसेज आएगा तो इस ऐप के जरिए आपको नोटिफिकेशन मिलेगा। व्हाट्सऐप पर आए मैसेज लॉग फॉर्मेट में दिखेगा।

 |

4- नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऐप पर व्हाट्सऐप आइकन को ओपन के बाद उस कॉन्टैक्ट को सर्च करें जिसके डिलीट किए गए मैसेज को आप पढ़ना चाहते हैं। कॉन्टैक्ट पर सेलेक्ट करते ही आप डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकेंगे।

5- बता दें कि लॉग पर टैप करके आप मैसेज को पढ़ सकते हैं, लेकिन लंबा मैसेज होने पर यह भी हो सकता है कि आपको पूरा मैसेज दिखाई ना दे। हालांकि आपको फिर भी पता चल जाएगा कि मैसेज किस बारे में था। इस ऐप का फायदा यह है कि अगर आपके किसी दोस्त ने मैसेज भेजा और डिलीट कर दिया तो भी इस ऐप के जरिए आप मैसेज को देख सकेंगे।

English summary :
How to Read Deleted Message on Whatsapp: If you accidentally sent a message to Whatsapp, then you delete the message via the Delete for Everyone feature. If you want to get read deleted WhatsApp messages, first you need to download an App called Notification History from the Google Play Store on a smartphone.


Web Title: WhatsApp Tricks: How to read deleted message on Whatsapp, Know step by step

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे