आपके प्राइवेट व्हाट्सऐप चैट को पढ़ सकता है कोई तीसरा इंसान, इस तरह रखें सुरक्षित

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 16, 2018 06:16 PM2018-11-16T18:16:54+5:302018-11-16T18:16:54+5:30

मौजूदा समय में सभी स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप में आपके जरूरी प्राइवेट चैट से लेकर फोटोज तक मौजूद होती है। स्मार्टफोन यूजर के लिए फोन की सिक्योरिटी पहली प्राथमिकता होती है जिससे कोई आपके निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल न कर सकें। हम आपके लिए एक ऐसा ट्रिक लेकर आए हैं जिससे कोई तीसरा आपके WhatsApp चैट न पढ़ सकें।

Whatsapp Security, How to protect your Whatsapp private chats from getting hacked | आपके प्राइवेट व्हाट्सऐप चैट को पढ़ सकता है कोई तीसरा इंसान, इस तरह रखें सुरक्षित

How To Secure Your Personal Whatsapp Chat

नई दिल्ली, 16 नवंबर: टेकनोलॉजी के दौर में साइबर सिक्योरिटी का खास तौर पर ध्यान देना जरूरी हो गया। आपकी एक लापरवाही आपके स्मार्टफोन के डेटा को किसी तीसरे इंसान तक पहुंचा सकती है जिसका वो गलत इस्तेमाल कर सकता है। आजकल किसी भी स्मार्टफोन या डिवाइस को हैक करना काफी आसान हो गया है। इसी तरह आपके स्मार्टफोन में रखे Whatsapp के चैट को भी कोई आसानी से पढ़ सकता है।

मौजूदा समय में सभी स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप में आपके जरूरी प्राइवेट चैट से लेकर फोटोज तक मौजूद होती है। स्मार्टफोन यूजर के लिए फोन की सिक्योरिटी पहली प्राथमिकता होती है जिससे कोई आपके निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल न कर सकें। आपके जरूरी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स मौजूद है जो आपकी डेटा की सुरक्षा का दावा करते हैं।

whatsapp
whatsapp

ऐसे में आपको किसी दूसरे के भरोसे न रह कर खुद ही अपनी निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम उठाना होगा। हम आपके लिए एक ऐसा ट्रिक लेकर आए हैं जिससे कोई तीसरा आपके WhatsApp चैट न पढ़ सकें।

कैसे व्हाट्सऐप के चैट को रखें सुरक्षित

1- इसके लिए आपको सबसे पहले G-Data secure नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप आपके चैट या फोटो शेयरिंग को सेफ रखने के कई ऑप्शन देता है।

2- आप चाहें तो किसी को टाइम्ड मैसेज भेज सकते हैं। इस ऐप में आप जिस टाइम को सेलेक्ट करेंगे उस टाइम पर आपका मैसेज खुद डिलीट हो जाएगा।

3- आप चाहें तो अपनी चैट को एसडी कार्ड पर चैट हिस्ट्री के रूप में सेव कर सकते हैं।

whatsapp-g-data-secure
whatsapp-g-data-secure

4- चैट को सेफ रखने के लिए आप उसमें पासवर्ड भी दे सकते हैं। बता दें कि ये सभी फीचर यूजर को ऐप के फ्री वर्जन में मिलेंगे।

5- इसके अलावा अगर इस ऐप के प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके चैट के लिए ऐप में एक फिल्टर बनाया हुआ है। इससे आपके व्हाट्सऐप में आने वाले सभी इमेज या वीडियो को स्कैन किया जा सकता है।

Web Title: Whatsapp Security, How to protect your Whatsapp private chats from getting hacked

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे