व्हाट्सएप पर चल रहा है बहुत बड़ा स्कैम, खुद को बता रहा है टेक्निकल टीम का हिस्सा

By रजनीश | Published: May 29, 2020 12:55 PM2020-05-29T12:55:30+5:302020-05-29T12:56:46+5:30

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह नए-नए तरीकों से लोगों को ठगते रहते हैं। कई बार ये बहुत ही ज्यादा टेक्निकल तरीके से फ्रॉड करते हैं लेकिन कई बार इनके फ्रॉड करने के तरीके से थोड़ी समझदारी दिखाते हुए बचा जा सकता है।

WhatsApp scammers are now stealing verification codes by posing as WhatsApp technical team | व्हाट्सएप पर चल रहा है बहुत बड़ा स्कैम, खुद को बता रहा है टेक्निकल टीम का हिस्सा

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsव्हाट्सएप को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेब बीटा इन्फो (WABetaInfo) ने अपने ब्लॉग के जरिए दिया है। नवारो (Navarro) नाम के एक यूजर को एक अनजान नंबर से मैसेज मिला है जिसमें हैकर ने उनसे व्हाट्सएप अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए छह अंकों का कोड मांगा। 

व्हाट्सएप का इस्तेमाल चैटिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ ही फर्जी खबरों को फैलाने के लिए भी काफी ज्यादा किया जाता है। इसे रोकने के लिए कंपनी समय-समय पर नए अपडेट देती रहती है। लेकिन इतने सब के बावजूद व्हाट्सएप पर फर्जी खबरें बढ़ती जा रही हैं।  

कोरोना काल में भी व्हाट्सएप के जरिए लोगों को ठगने की कई सूचनाएं आती रही हैं। अब व्हाट्सएप पर ही एक नया ठगी का खेल चल रहा है। इस स्कैम में यूजर्स से उसके अकाउंट का वेरिफिकेशन कोड मांगा जा रहा है। 

इसकी जानकारी व्हाट्सएप को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेब बीटा इन्फो (WABetaInfo) ने अपने ब्लॉग के जरिए दिया है। ब्लॉग में कहा गया कि व्हाट्सएप कभी भी किसी यूजर्स से डाटा और वेरिफिकेशन कोड नहीं मांगता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, नहीं तो आपके नंबर से किसी दूसरे देश में बैठा हैकर आपका व्हाट्सएप इस्तेमाल करेगा और आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो जाएगा।

नवारो (Navarro) नाम के एक यूजर को एक अनजान नंबर से मैसेज मिला है जिसमें हैकर ने उनसे व्हाट्सएप अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए छह अंकों का कोड मांगा। 

यह वही कोड होता है जो व्हाट्सएप अकाउंट बनाते समय यूजर्स से वेरिफिकेशन के उनके दिए मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए आता है। इस कोड का इस्तेमाल व्हाट्सएप अकाउंट बनाने वाले को ही करना है। कई बार यह कोड ऑटोफिल भी हो जाता है। 

हैकर का दावा है कि वह व्हाट्सएफ की टेक्निकल सपोर्ट से है। लोग उस हैकर पर आसानी से विश्वास कर सकें ऐसे में लोगों को गुमराह करने के लिए हैकर ने डीपी में व्हाट्सएप का लोगो भी लगाया हुआ है।

Web Title: WhatsApp scammers are now stealing verification codes by posing as WhatsApp technical team

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे