WhatsApp Payment: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस साल भारत में लॉन्च होगी पेमेंट सर्विस
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 25, 2019 17:24 IST2019-07-25T14:56:24+5:302019-07-25T17:24:00+5:30
दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपलुर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया है। उम्मीद की जा रही है कि व्हाट्सऐप इस इवेंट में अपने Payment Service को लॉन्च करने वाला है।

WhatsApp confirms to roll out its payment services
भारत में डिजिटल पेमेंट के बढ़ते क्रेज को देखते हुए WhatsApp जल्द ही अपनी पेमेंट सर्विस को पेश करने वाला है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपलुर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया है। उम्मीद की जा रही है कि व्हाट्सऐप इस इवेंट में अपने Payment Service को लॉन्च करने वाला है।
हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि WhatsApp के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट (Will Cathcart) इस हफ्ते भारत दौरे पर हैं। इंडिया में उनकी पहली विजिट है। इसी हफ्ते उन्होंने यह पद संभाला है।
खबरों की मानें तो वो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
10 लाख यूजर्स पर हो रही टेस्टिंग
व्हाट्सऐप (WhatsApp) के वैश्विक मामलों के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा है कि कंपनी इस साल भारत भर में अपनी भुगतान सेवाओं की शुरुआत कर सकती है। मैसेजिंग ऐप पिछले एक साल से करीब 10 लाख यूजर्स के साथ अपनी पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग कर रही है। भारत में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 40 करोड़ है।
काथकार्ट ने कहा कि कंपनी चाहती है कि उसके मंच से रुपये भेजना संदेश भेजने जितना ही आसान हो। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अगर उनकी कंपनी ऐसा करने में कामयाब रहती है तो इससे वित्तीय समावेश को गति देने में मदद मिल सकती है।
पेटीएम, गूगल पे जैसी सर्विस से होगी टक्कर
WhatsApp देश में भुगतान सेवा की शुरुआत करती है तो उसकी टक्कर पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePay) और गूगल पे (Google Pay) जैसी कंपनियों से होगी। फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी अन्य बाजारों में भी अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है। बता दें कि दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

