Whatsapp Payment: Whatsapp Pay भारत में लॉन्च, कैसे भेजें पैसे, जानें पूरी प्रक्रिया

By धीरज पाल | Published: November 7, 2020 12:24 PM2020-11-07T12:24:42+5:302020-11-07T12:30:10+5:30

NPCI ने गुरुवार यानी 6 नवंबर को इस बारे में WhatsApp को मंजूरी दी। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये सेवा कब से शुरू होगी और व्हाट्सएप से पैसे कैसे भेज सकते हैं?

Whatsapp Payment How to send money via whatsapp Know Process steup | Whatsapp Payment: Whatsapp Pay भारत में लॉन्च, कैसे भेजें पैसे, जानें पूरी प्रक्रिया

whatsapp pay भारत में लॉन्च

Highlightsअभी NPCI ने सिर्फ 20 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स को ही इजाजत दी है।ऐप स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जा कर अपना WhatsApp ऐप अपडेट करना होगा।

भारत में WhatsApp Pay की शुरुआत हो गई है। इसके जरिए आप किसी व्हाट्सएप यूजर्स या  किसी के यूपीआई आईडी (UPI ID) पैसा अब भेज सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे कि अन्य यूपीआई ट्रांसजेक्शन वाले ऐप से पैसा भेजा जाता है। NPCI ने गुरुवार यानी 6 नवंबर को इस बारे में WhatsApp को मंजूरी दी। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये सेवा कब से शुरू होगी और व्हाट्सएप से पैसे कैसे भेज सकते हैं?

पूरी प्रकिया जानने से पहले आपको बता दें कि अभी NPCI ने सिर्फ 20 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स को ही इजाजत दी है। बात दें कि भारत में WhatsApp के 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। यानी ज्यादातर WhatsApp यूजर्स को अभी WhatsApp Payment का फीचर नहीं मिलेगा।  बता दें कि ये 1 जनवरी 2021 से लागू होगा। अगर आप WhatsApp यूज करते हैं तो WhatsApp Pay ऐक्टिवेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें एक्टिवेट?

ऐसे करें WhatsApp Pay ऐक्टिवेट'

- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के ऐप स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जा कर अपना WhatsApp ऐप अपडेट कर लें।
- इसके बाद आपको WhatsApp की सेटिंग्स में जाना है। सेटिंग्स में Payment के ऑप्शन तो फॉलो करना होगा।
- पेमेंट सेक्शन में जाने पर  आपको Add New Payment Method को सेलेक्ट करना है।
- Add New Payment Method में जा कर अपना बैंक सेलेक्ट करना है। जहां कई बैंक के ऑप्शन मौजूद होंगे।
-  बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई किया जाएगा। यहां Verify Via SMS का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट करना है।
- खास बात ये है कि आपका WhatsApp नंबर और अकाउंट को साथ लिंक किया गया है। नंबर एक ही होना चाहिए तभी वेरिफिकेशन होगा।
- वेरिफिकेशन होने के बाद फिनिश पेमेंट सेटअप पर टैप करना है। अब आपको UPI पिन सेटअप करने का ऑप्शन मिलेगा जैसे दूसरे ऐप्स में दिया जाता है। हर पेमेंट पर UPI पिन एंटर करना जरूरी होगा।
-  सेटअप पूरा होने के बाद WhatsApp पर ही मैसेज की तरह पैसे भेज सकेंगे।
- आपको अपने WhatsApp पर कॉन्टैक्ट पर टैप करना है जैसे चैटिंग के लिए करते हैं।
- अब आपको अटैचमेंट आइकॉन पर जाना होगा। Payment के ऑप्सन पर टैब करके अमाउंट एंटर करना होगा।
- WhatsApp Payment सिर्फ वॉट्सऐप यूजर्स को ही नहीं, बल्कि जिन लोगों का UPI ऐक्टिव है आप उन्हें भी भेज सकते हैं।

Web Title: Whatsapp Payment How to send money via whatsapp Know Process steup

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे