इस तरीके से आपका WhatsApp अकाउंट हो रहा है हैक, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 10, 2018 09:02 AM2018-10-10T09:02:48+5:302018-10-10T11:13:56+5:30

मीडिया में आई खबर के मुताबिक इजराइल सरकार इजराइल नेशनल साइबर सिक्योरियी अथॉरिटी की ओर से एक अलर्ट जारी किया है। इसमें नए तरीके से WhatsApp अकाउंट हैक होने की बात कही गई है।

WhatsApp accounts traced back to voicemail hacking, All You Needs To Know | इस तरीके से आपका WhatsApp अकाउंट हो रहा है हैक, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

इस तरीके से आपका WhatsApp अकाउंट हो रहा है हैक, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

Highlightsइजराइल नेशनल साइबर सिक्योरियी अथॉरिटी ने व्हाट्सऐप को लेकर जारी किया अलर्टनया हैकिंग सिस्टम मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर का इस्तेमाल करता हैहैकर्स उन्हीं यूजर्स को टारगेट कर रहा है जो वॉयसमेल इस्तेमाल करते है

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर: पॉपुलर सोशल मीडिया फेसबुक पर 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट हैक होने के बाद मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है। काफी दिनों से व्हाट्सऐप अपने ऐप पर फेक न्यूज को लेकर आलोचनाएं झेल रहा है। इससे जुझने के लिए कंपनी ने नए फीचर जारी किए है। इसी बीच व्हाट्सऐप की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक इजराइल सरकार इजराइल नेशनल साइबर सिक्योरियी अथॉरिटी की ओर से एक अलर्ट जारी किया है। इसमें नए तरीके से WhatsApp अकाउंट हैक होने की बात कही गई है।

ZDNet की रिपोर्ट के मुताबिक, नया हैकिंग सिस्टम मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर का इस्तेमाल करता है। लेकिन रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हैकर्स उन्हीं यूजर्स को टारगेट कर रहा है जो वॉयसमेल इस्तेमाल करते है। रिपोर्ट में लोगों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जिन लोगों के पासवर्ड 1234 या 0000 हैं, वे अपना पासवर्ड तुरंत बदल लें। ऐसे यूजर्स का व्हाट्सऐप अकाउंट हैकर्स द्वारा हैक किया जाता है।

बता दें कि Voicemail का इस्तेमाल यूजर्स ऑडियो मैसेज भेजने के लिए किया जाता है। इसके लिए एक पासवर्ड की जरूरत होती है। हालांकि भारत में वॉयसमेल का इस्तेमाल करने वाले काफी कम यूजर है। इसलिए भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

ऐसे होता है Whatsapp हैक

हैकर WhatsApp इंस्टॉल करके अकाउंट बनाने के लिए यूजर के फोन नंबर से वेरिफाई करता है। ऐसे में वेरिफिकेशन कोड यूजर के फोन पर जाता है। लेकिन हैकर्स ये दावा करते हैं कि अगर यूजर के पास फोन मौजूद नहीं है तो वेरिफिकेशन मैसेज को रोका जा सकता है। यूजर का व्हाट्सऐप अकाउंट वेरिफिकेशन फेल होने पर आपके पास वॉयस वेरिफेकेशन के लिए कॉल का ऑप्शन होता है। इस प्रोसेस में Whatsapp सर्विस की तरफ से यूजर को कॉल जाती है और यहां यूजर को वन टाइम पासवर्ड सुनाई देता है।

जानकारी के मुताबिक हैकर ये प्रोसेस तभी पूरी करता है, जब यूजर फोन से दूर हो या सो रहा हो। ऐसे में यूजर फोन नहीं देखता और Whatsapp का भेजा गया वेरिफिकेशन कॉल हैकर के वॉयसमेल में चला जाता है। अब हैकर को सिर्फ उस यूजर का अकाउंट पिन बताना होता है जो डिफॉल्ट होता है। यहां से OTP रिकवर करके टार्गेट का Whatsapp अकाउंट हैक किया जा सकता है।

इजराइली अथॉरिटी के मुताबिक हाल के दिनों में इस तरह की हैकिंग काफी बढ़ी हैं। इसके अलावा आसानी से हो रही हैकिंग को लेकर इजराइल की एजेंसी अलर्ट जारी किया है और कहा है कि मोबाइल के Voicemail के पासवर्ड को कठीन रखें ताकि उसे आसानी से हैक ना किया जा सके।

यह है तरीका बचने का

कंपनी के मुताबिक इस बग को जल्द ही फिक्स कर लिया जाएगा। लेकिन आप भी अपने वॉयसमेल का पासवर्ड बदलकर इस हैकिंग से बच सकते हैं। हालांकि इस तरीके से केवल Whatsapp ही नहीं, बल्कि दूसरे सोशल मीडिया ऐप भी हैक हो सकते हैं। यहां तक कि गूगल, ट्विटर, फेसबुक और जीमेल को भी हैक किया जा सकता है।

Web Title: WhatsApp accounts traced back to voicemail hacking, All You Needs To Know

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे