WhatsApp Account: व्हॉट्सएप ने किया बड़ा बदलाव, एक ही व्हॉट्सएप अकाउंट से चला सकेंगे एक साथ 4 फोन, जानें कैसे

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 26, 2023 04:54 PM2023-04-26T16:54:28+5:302023-04-26T16:55:45+5:30

WhatsApp Account: व्हॉट्सएप वेब और डेस्कटॉप उपयोगकर्ता एक खाते को कई उपकरणों पर एक्सेस कर सकते हैं।

WhatsApp Account Now you can use the same WhatsApp account on up to four phones | WhatsApp Account: व्हॉट्सएप ने किया बड़ा बदलाव, एक ही व्हॉट्सएप अकाउंट से चला सकेंगे एक साथ 4 फोन, जानें कैसे

व्हॉट्सएप ने यह जानकारी दी।

Highlightsसंदेश मंच व्हॉट्सएप ने ऐसा फीचर पेश किया है।उपभोक्ता एक खाते को एक साथ कई फोन पर चला सकेंगे।व्हॉट्सएप ने यह जानकारी दी।

WhatsApp Account: व्हॉट्सएप वेब और डेस्कटॉप उपयोगकर्ता के लिए खुशखबरी है। आपको एक व्हॉट्सएप अकाउंट और एक से ज्यादा फोन होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप एक ही अकाउंट को एक ही समय में चार फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

मार्क जुकरबर्ग ने कहा, "आप चार फोन तक एक ही व्हॉट्सएप अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं।" मेटा ने अपडेट जारी किया है। ध्यान दें कि मल्टी-डिवाइस फीचर अभी कुछ समय से काम कर रहा था और अब इसे स्थिर व्हॉट्सएप उपयोगकर्ताओं के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

प्रत्येक लिंक्ड डिवाइस (चार डिवाइस लिंक किए जा सकते हैं) स्वतंत्र रूप से काम करेंगे। मेटा के स्वामित्व वाले मंच ने कहा, “यह फीचर पूरी दुनिया में चलाना शुरू कर दिया गया है और कुछ सप्ताह में यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।” मंच ने कहा, “आज, हम एक व्हॉट्सएप खाते को कई फोन पर एक साथ चलाने की सुविधा शुरू कर रहे हैं।”

उपभोक्ता लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। इससे वे अपने फोन को चार अतिरिक्त उपकरणों से जोड़ सकेंगे, जैसे आप व्हॉट्सएप को वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर जोड़ते हैं। मंच ने बताया, व्हॉट्सएप खाते से जुड़ा प्रत्येक फोन सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता के निजी मैसेज, मीडिया और कॉल सिर्फ वह और उससे संपर्क करने वाला ही जान सके। व्हॉट्सएप ने एक बयान में कहा, “अगर आपका मूल उपकरण लंबे समय से सक्रिय नहीं है तो हम आपके व्हॉट्सएप को अन्य सभी उपकरणों से स्वत: ही लॉग आउट कर देंगे।”

Web Title: WhatsApp Account Now you can use the same WhatsApp account on up to four phones

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे