हमारी पहचान का मुख्य दस्तावेज आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए मास्क्ड कराएं, कैसे कराना होगा, सारी प्रक्रिया यहां जानें
By आजाद खान | Published: December 10, 2021 05:21 PM2021-12-10T17:21:17+5:302021-12-10T17:24:11+5:30
मास्क्ड आधार कार्ड को आसानी से अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप या मोबाइल फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।

हमारी पहचान का मुख्य दस्तावेज आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए मास्क्ड कराएं, कैसे कराना होगा, सारी प्रक्रिया यहां जानें
भारत:आधार कार्ड हमारी पहचान का अब मुख्य दस्तावेज बन चुका है। इसकी वजह से सबके पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही इसकी सुरक्षा भी अत्यंत आवश्यक है। आज के दौर में बिना आधार कार्ड के कोई भी काम होना मुश्किल हो गया है, चाहे बैंक एकाउंट खोलवाना हो या बच्चे का स्कूल में एडमीशन करवाना हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड पर नाम और पता के साथ एक यूनिक नंबर होता है, जिससे हमारी पहचान होती है।
सुरक्षा के लिए क्या करना होगा
इस नंबर की सुरक्षा के लिए आप इसे मास्क्ड करा सकते हैं। मास्क्ड नंबर का अर्थ होता है कि शुरू के आठ नंबर छिपे रहें। केवल बाद वाले चार नंबर ही आपको दिखेंगे। इसको मास्क्ड आधार कार्ड को आसानी से अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप या मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।
तरीका बड़ा आसान है
आप सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए और डाउनलोड आधार के ऑप्शन पर क्लिक करिए।
इसके बाद आधार-वीआईडी-नामांकन आईडी वाले ऑप्शन पर जाकर मास्क्ड आधार कार्ड पर क्लिक करिए। यहां पहुंचने पर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी।
ओटीपी भी डालनी होगी
उसे भरकर आप ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए। इसको करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी। इसको भरकर आप डाउनलोड आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यह मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर देगा।