फेसबुक के मुख्य ऐप में जारी होगी वॉइस और वीडियो कॉल की सुविधा, हो सकते हैं ये बदलाव

By वैशाली कुमारी | Published: August 24, 2021 04:02 PM2021-08-24T16:02:10+5:302021-08-24T16:06:04+5:30

 फेसबुक अपने ऐप में मैसेजिंग को एक साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है। बतादें कि फेसबुक को सबसे पहले पिछले सितंबर में इंस्टाग्राम और मैसेंजर के बीच जोड़ा गया था।

Voice and video call facility will be released in the main app of Facebook | फेसबुक के मुख्य ऐप में जारी होगी वॉइस और वीडियो कॉल की सुविधा, हो सकते हैं ये बदलाव

फेसबुक

Highlights फुल-फीचर्ड मैसेजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉल अनुभव के लिए लोगों को मैसेंजर का इस्तेमाल जारी रखना चाहिएफेसबुक अपने कुछ यूजर को परीक्षण करने के लिए वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा दे रहा है

फेसबुक अपने कुछ यूजर को परीक्षण के आधार पर अपने मुख्य ऐप के अंदर वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा दे रहा है। इसका उद्देश्य  मैसेंजर ऐप को खोले बिना कॉल करना आसान बनाना है।  सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने मैसेंजर को अपने मुख्य ऐप से सालों पहले हटा दिया था, जिसकी वजह से फेसबुक उपयोगकर्ताओं को मेसेज भेजने और कॉल करने के लिए एक अलग ऐप डाउनलोड करना पड़ता है। 

वहीं इसी वजह से फेसबुक अपने ऐप में मैसेजिंग को एक साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है। बतादें कि फेसबुक को सबसे पहले पिछले सितंबर में इंस्टाग्राम और मैसेंजर के बीच जोड़ा गया था। इस कदम से उपयोगकर्ताओं को वीडियो कॉल और मैसेज भेजने में काफी असानी हुई। खबर है कि अब व्हाट्सएप को भी इन्ही के साथा जोड़ने की योजना बनाई जा रही है।

हालांकि, फेसबुक के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि फुल-फीचर्ड मैसेजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉल अनुभव के लिए लोगों को मैसेंजर का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए।

Web Title: Voice and video call facility will be released in the main app of Facebook

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे