वोडाफोन यूजर्स की दिवाली, इस प्लान पर मिल रहा है भर-भर कर डेटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2019 03:38 PM2019-10-16T15:38:24+5:302019-10-16T15:38:24+5:30

इन दोनों ही प्लान्स के साथ वोडाफोन प्ले ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है जिसके जरिये वोडाफोन यूजर्स मूवी, वीडियो का फायदा बिना किसी सब्सक्रिप्शन के साथ उठा सकते हैं।

Vodafone Rs. 199 and 399 Prepaid Plans Now Offer Double Data Benefit Up to 84GB | वोडाफोन यूजर्स की दिवाली, इस प्लान पर मिल रहा है भर-भर कर डेटा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsवोडाफोन ने अपने दो प्लान 199 और 399 को रिवाइज किया है।दोनों ही प्लान में पहले से दोगुना डेटा दिया जा रहा है।

वोडाफोन यूजर्स के लिये बड़ी खुशखबरी है कि कंपनी ने दो पुराने प्लान्स को फिर से रिवाइज कर लोगों को सुविधा दिया है। इसके जरिये वोडाफोन यूजर्स को 84 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन ने अपने 199 और 399 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले डेटा को बढ़ा दिया है।

पहले जहां 199 रुपये वाले में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी एक्स्ट्रा डेटा हर रोज मिल रहा था वहीं इसे बढ़ाकर 3 जीबी डेटा प्रतिदिन किया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 100 SMS फ्री दिये जा रहे हैं। इस हिसाब से 28 दिनों में मिलने वाला कुल डेटा 84 जीबी होता है।

जो यूजर्स हर महीने रिचार्ज वाले प्लान की जगह ज्यादा वैलिडिटी वाला 399 रुपये का प्लान यूज करते हैं इसकी वैलिडिटी 84 दिन की होती है। और इस प्लान के यूजर्स को अभी तक 1 जीबी डेटा ही डेली मिलता था लेकिन कंपनी ने अब कंपनी दोगुना डेटा देगी। मतलब अब यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। कुल मिलाकर 84 दिन में 168 जीबी डेटा होगा। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इस प्लान में हर रोज 100 SMS फ्री दिये जा रहे हैं।

इन दोनों ही प्लान्स के साथ वोडाफोन प्ले ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है जिसके जरिये वोडाफोन यूजर्स मूवी, वीडियो का फायदा बिना किसी सब्सक्रिप्शन के साथ उठा सकते हैं।

फिलहाल यह ऑफर वोडाफोन कुछ चुनिंदा सर्कल्स में ही उपलब्ध करा रहा है। इनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, चेन्नै, कर्नाटक, केरल शामिल हैं। कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई सर्कल के भी वोडाफोन यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी।

Web Title: Vodafone Rs. 199 and 399 Prepaid Plans Now Offer Double Data Benefit Up to 84GB

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे