24 MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Z10, जानिए क्या है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 4, 2018 02:11 PM2018-07-04T14:11:34+5:302018-07-04T14:11:34+5:30

वीवो ने Vivo Z10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें मूनलाइट सेल्फी कैमरे के साथ यूजर इस फोन में स्मार्ट स्प्लिट 3.0 और लाइव फोटो फीचर का मजा ले पाएंगे।

Vivo Z10 smartphone lunched with 24MP Selfie camera | 24 MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Z10, जानिए क्या है खास

24 MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Z10, जानिए क्या है खास

HighlightsVivo Z10 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर आधारित फनटच ओएस 3.2 पर चलता हैVivo India की वेबसाइट पर इस फोन को किया गया लिस्ट

नई दिल्ली, 4 जुलाई: वीवो कंपनी का सबसे नया स्मार्टफोन Vivo Z10 भारत में लॉन्च हो चुका है। यह काफी कुछ वीवो के V7+ की तरह दिखता है जो कि पिछले साल सितम्बर महीने में लॉन्च हुआ था। यह फोन फुलव्यू डिस्प्ले और मूनलाइट सेल्फी कैमरे के साथ आता है।  यूजर इस फोन में स्मार्ट स्प्लिट 3.0 और लाइव फोटो फीचर का मजा ले पाएंगे।

Vivo Z10 की कीमत और उपलब्धता

Vivo Z10 की कीमत 14,990 रूपये तय की गई है और अभी यह देश के सिर्फ चार राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- 3 कैमरों के बाद जल्द आ रहा है 9 लेंसों वाला अनोखा कैमरा स्मार्टफोन, ये हो सकती है कीमत

Vivo Z10 के फीचर्स

फोन में दो नैनो सिम रखने की जगह दी गई है और यह ऑपरेटिंग सिस्टम 3.2 पर चलता है जो कि 7.1 नॉगट पर काम करता है। इसमें 6 इंच के HD डिस्प्ले (720x1440 पिक्सल) के साथ फुलव्यू डिस्प्ले पैनल है और इस फोन की बॉडी और डिस्प्ले के बीच का अनुपात 84.4 % है। इसके अलावा Vivo Z10 में ओक्टा –कोर क्वाटकॉम स्नैपड्रैगन है जिसके साथ 4 जीबी की रैम भी दी गई है।

Vivo कंपनी के अधिकतर फोन कैमरे के लिए जाने जाते हैं, तो इस फोन में भी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमें PDAF लेंस लगा है। इस लेंस की खास बात यह है कि ये लेंस स्लो मोशन की सुविधा देता है और 64 मेगापिक्सल तक अल्ट्रा HD तस्वीरें भी दिखा सकता है। इतना ही नहीं सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है मून लाईट ग्लो के साथ।

ये भी पढ़ें- Asus Zenfone 5 कल भारत में होगा पेश, लॉन्च से पहले ही कीमत हुई लीक

फोन में 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता है, 4G Vo।TE, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और 3.5 mm का जैक है। फिंगरप्रिंट सेंसर और 3225 mAh की बैटरी है।

Web Title: Vivo Z10 smartphone lunched with 24MP Selfie camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे