नई दिल्ली, 12 सितंबर:वीवो ने हाल ही में अपने इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Vivo V11 Pro को भारत में लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद आज वीवो वी11 प्रो की पहली सेल रखी गई है। 12 सितंबर से Vivo V11 Pro की बिक्री भारतीय बाजार में शुरू हो चुकी है। यूजर इस फोन को ऑनलाइन मार्केट के साथ ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स से भी खरीद सकते हैं। वीवो वी11 प्रो में 91.27 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 3डी कर्व्ड बैक डिजाइन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo V11 Pro की कीमत और ऑफर
भारतीय बाजार में वीवो वी11 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपये रखी गई है। इस नए स्मार्टफोन को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन 6 सितंबर से ही शुरू हो चुके थे। फोन को डेजलिंग गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
वीवो वी11 प्रो पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो लॉन्च ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर यूजर को 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। जियो यूजर्स को 4,050 रुपये कैशबैक और वन-टाइम मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी ऑफर की जा रही है। वी11 प्रो डैजलिंग गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
Vivo V11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है। नए फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू है और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। ड्यूल सिम Vivo V11 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है।
वीवो वी11 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन की बैटरी 3400 एमएएच की है। हालांकि, इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।