Vivo U20 बजट कीमत के साथ भारत में आज देगा दस्तक, तीन कैमरों से होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 22, 2019 10:51 AM2019-11-22T10:51:42+5:302019-11-22T10:55:14+5:30

Vivo U20 आज भारतीय बाजार में दस्तक देगा। फोन को बजट कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच में पेश किया जा सकता है। इससे पहले वीवो ने यू10 को भारतीय बाजार में उतारा था। इसे सितंबर में लॉन्च किया गया था।

Vivo U20 with 5000mAh battery, launch in India today: How to watch livestream  | Vivo U20 बजट कीमत के साथ भारत में आज देगा दस्तक, तीन कैमरों से होगा लैस

चीनी कंपनी वीवो आज भारत में अपना स्मार्टफोन Vivo U20 लॉन्च करेगी

Highlightsवीवो के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE प्रोसेसर दिया जा सकता हैVivo U20 फोन की कीमत 10,000 से लेकर 15,000 रुपये तक के बीच में हो सकती है

चीनी कंपनी वीवो आज भारत में अपना स्मार्टफोन Vivo U20 लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन से जुड़ी कई खबरें आ चुकी है। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

इससे पहले वीवो ने यू10 को भारतीय बाजार में उतारा था। इसे सितंबर में लॉन्च किया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को बजट सेगमेंट में रखेगी। तो आइए जानते हैं वीवो यू20 की अनुमानित कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo U20 अनुमानित कीमत

अमेजन वेबसाइट पर एक टीजर पर पेज पर यह जानकारी दी गई है कि फोन की कीमत का खुलासा आज किया जाएगा। फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत वीवो यू10 के आस पास या उससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

इसी के तहत कंपनी इस फोन को 10,000 से लेकर 15,000 रुपये तक के बीच में रख सकती है। वहीं, ग्राहक इस फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी के स्टोर से खरीद सकेंगे।

Vivo U20 के ये हो सकते हैं फीचर्स

वीवो के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE प्रोसेसर दिया जा सकता है। कंपनी इससे पहले यही चिपसेट अपने Vivo V15 Pro और V17 Pro स्मार्टफोन्स में भी दे चुकी है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 6 जीबी तक की रैम और UFS 2.1 स्टोरेज मिल सकता है।

टीजर इमेज की बात करें तो Vivo U20 में फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगा, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच सेल्फी कैमरा के लिए दिया गया है। डिवाइस के रियर पैनल पर ग्रेडिएंट कलर स्कीम दी जा सकती है और टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।

कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिल सकता है। टीजर में कहा गया है कि यह 5000mAh बैटरी वाला सबसे तेज स्मार्टफोन होगा।

इस तरह कंपनी इस डिवाइस के प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 675 के चलते इसे सबसे तेज मान रही है। टीजर में कहा गया है कि Vivo U20 स्मार्टफोन यूजर्स को 273 घंटे का स्टैंडबाइ टाइम मिलेगा। साथ ही 18W फास्ट चार्ज सपॉर्ट भी इसमें दिया गया है।

Web Title: Vivo U20 with 5000mAh battery, launch in India today: How to watch livestream 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे