Budget 2019: भारतनेट स्किम के जरिए सभी ग्रामीण इलाकों में मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 5, 2019 01:45 PM2019-07-05T13:45:30+5:302019-07-05T13:45:30+5:30

भारतनेट योजना के अंतर्गत देश के सभी ग्राम पंचायतों में हाई-स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराया जाएगा। सीतारमण ने इस बात की जानकारी दी कि ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (Digital Saksharta Abhiyan) के तहत अभी तक करीब 2 करोड़ ग्रामीण डिजिटल रूप से साक्षर हैं।

Union budget 2019 updates: via BharatNet scheme high speed internet connectivity reach in local area, Tech news in hindi, Latest Technology News today | Budget 2019: भारतनेट स्किम के जरिए सभी ग्रामीण इलाकों में मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

via BharatNet scheme high speed internet connectivity

देश में पहली बार एक पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है। बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण भारत में इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करने की गति में तेजी लाई जाएगी। निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2019 पेश करते हुए कहा कि गावों में डिजिटल साक्षरता पर बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि भारतनेट योजना के अंतर्गत देश के सभी ग्राम पंचायतों में हाई-स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराया जाएगा। सीतारमण ने इस बात की जानकारी दी कि ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (Digital Saksharta Abhiyan) के तहत अभी तक करीब 2 करोड़ ग्रामीण डिजिटल रूप से साक्षर हैं। जल्द ही इस आकडे़ को 6 करोड़ तक पहुचाने की कोशिश की जाएगी।

Budget 2019: First Budget of Modi Government 2.0, Big Talks of Big Account | Budget 2019: मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट, बही खाता की बड़ी बातें

सीतारमण ने बताया कि “ग्रामीण-शहरी डिजिटल विभाजन को कम करने के लिए, भारतनेट देश के प्रत्येक पंचायत में स्थानीय निकायों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को लक्षित कर रहा है।


सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा, "सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (यूएसओएफ) की सहायता से इसे गति दी जाएगी।"


बता दें कि भारतनेट (BharatNet) परियोजना के तहत ग्रामीण भारत में ई-गवर्नेंस, ई-हेल्थ, ई-एजुकेशन, ई-बैंकिंग, इंटरनेट और अन्य सेवाओं के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस दी जाती है। इस प्रोग्राम का लक्ष्य है कि भारत के गावों को इंटरनेट से कनेक्ट किया जाएं। इससे पहले पिछले हफ्ते ही दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी संसद में कहा कि देश के सभी ग्राम पंचायतों को मार्च 2020 तक भारतनेट योजना के तहत हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ा जायेगा। 

सरकार का लक्ष्य मार्च 2020 तक सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ना है। नए आधिकारिक आकड़ों के मुताबिक, यूएसओएफ (USOF) में मई 2019 के अंत में 50,554 करोड़ रुपये उपलब्ध थे।

बता दें कि भारतनेट (BharatNet) के तहत ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पहुंचाने की जिम्मेदारी भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) के पास है। बीबीएनएल की साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक तमाम ग्राम पंचायतों में 44,054 वाई-फाई इंस्टॉल किए गए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 11,92,966 हो गई है। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हर महीने 78,538.71 जीबी डाटा खर्च हो रहा है।

Web Title: Union budget 2019 updates: via BharatNet scheme high speed internet connectivity reach in local area, Tech news in hindi, Latest Technology News today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे