सरकारी अधिकारियों के ट्विटर खातों पर दिखने लगा नया 'ग्रे वैरिफिकेश मार्क', पीएम मोदी समेत दुनिया के कई राजनेताओं का ब्लूटिक हुआ अपडेट

By अनिल शर्मा | Published: December 20, 2022 07:54 AM2022-12-20T07:54:52+5:302022-12-20T08:06:46+5:30

ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने कहा, "कंपनियों के लिए गोल्ड टिक, सरकार के लिए ग्रे चेक और आम लोगों के लिए नीला (सेलिब्रिटी या नहीं) और सभी सत्यापित खातों को मैन्युअल रूप से प्रमाणित किया जाएगा।"

twitter grey verification marklive on government officials accounts pm modi joe biden | सरकारी अधिकारियों के ट्विटर खातों पर दिखने लगा नया 'ग्रे वैरिफिकेश मार्क', पीएम मोदी समेत दुनिया के कई राजनेताओं का ब्लूटिक हुआ अपडेट

सरकारी अधिकारियों के ट्विटर खातों पर दिखने लगा नया 'ग्रे वैरिफिकेश मार्क', पीएम मोदी समेत दुनिया के कई राजनेताओं का ब्लूटिक हुआ अपडेट

Highlights नई सत्यापन प्रणाली के तहत तीन कलर कैटेगरी बांटी गई है।कंपनियों को गोल्ड चेक, सरकार को ग्रे चेक और आम नागरिकों को ब्लू टिक मिलेगा। 

लॉस एंजेलिस: ट्विटर द्वारा अपडेटेड अकाउंट वैरिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च करने के बाद नई सत्यापन प्रणाली के रंग अब साइट पर दिखाई देने लगे हैं। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि नई सत्यापन प्रणाली के तहत वेरिफाइड अकाउंट को केवल ब्लू टिक नहीं मिलेगा बल्कि इनमें तीन कलर कैटेगरी बांटी गई है। कंपनियों को गोल्ड चेक, सरकार को ग्रे चेक और आम नागरिकों को ब्लू टिक मिलेगा। 

अब सरकारी अधिकारी और बहुपक्षीय संगठन अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके नाम के साथ ग्रे रंग के टिक के साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इसे अभी भी पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है। एक-एक अकाउंट को मैनुअली चेक किया जा रहा है। कई राजनेताओं के प्रोफाइल पर अभी भी ब्लू टिक दिखाई दे रहे हैं।

ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने कहा, "कंपनियों के लिए गोल्ड टिक, सरकार के लिए ग्रे चेक और आम लोगों के लिए नीला (सेलिब्रिटी या नहीं) और सभी सत्यापित खातों को मैन्युअल रूप से प्रमाणित किया जाएगा।" उन्होंने पहले विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों के लिए अलग-अलग रंग दिए जाने के बारे में बताया था लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने कहा कि "सभी सत्यापित व्यक्तिगत मनुष्यों के पास एक ही नीला टिक होगा।

द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का 'ट्विटर ब्लू' सब्सक्रिप्शन ट्विटर के अपने ट्रस्ट और सुरक्षा कर्मचारियों की चेतावनी के बावजूद शुरू किया गया है। लेकिन फेक अकाउंट की संख्या बढ़ने के कारण 2 दिन बाद ही सर्विस को होल्ड कर दिया गया था। नए ब्लू साइन अप बंद कर दिए गए थे। अभी इस सर्विस को अमेरिका समेत कुछ देशों में रिलॉन्च किया गया है। इसके लिए हर महीने 8 डॉलर चुकाने होंगे।

ट्विटर ने इसके साथ ही बिजनसे खातों के लिए ट्विटर ब्लू फॉर बिजनेस शुरू कर दिया है। इन खातों पर नामों के आगे एक वर्गाकार कंपनी बैज दिखाई देंगे।

Web Title: twitter grey verification marklive on government officials accounts pm modi joe biden

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे