डीटीएच कंपनी से खुश न होने पर ले सकेंगे नई कंपनी की सुविधा, नहीं खरीदना होगा नया सेटअप बॉक्स

By रजनीश | Published: April 12, 2020 11:14 AM2020-04-12T11:14:09+5:302020-04-12T11:14:09+5:30

ट्राई का कहना है कि सूचना एव प्रसारण मंत्रालय इस मुद्दे को ध्यान में रखकर जल्द डीटीएच नियमों में बदलाव करेगा। साथ ही इंटरऑपरेबिलिटी से संबंधित नियमों को लॉकडाउन के दौरान लागू किया जा सकता है। 

Trai Recommendation On Set Top Box Interoperablity Users Easily Change Dth Companies without bought new set-box | डीटीएच कंपनी से खुश न होने पर ले सकेंगे नई कंपनी की सुविधा, नहीं खरीदना होगा नया सेटअप बॉक्स

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsयदि ट्राई का सुझाव लागू होता है तो ग्राहकों को डीटीएच कंपनी बदलने के लिए नए सेट-टॉप बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।डीटीएच कंपनियां नियमों में बदलाव के इस प्लान का विरोध कर रही हैं।

वर्तमान में आप डीटीएच के इस्तेमाल के लिए जिस कंपनी की सर्विस लेना चाहते हैं उसी कंपनी का सेटअप बॉक्स खरीदना होता है। कई बार तो छतरी भी उसी कंपनी की खरीदनी पड़ती है। थोड़े दिन बाद आपको लगता है कि आप जिस कंपनी का डीटीएच इस्तेमाल कर रहे हैं उससे ऊब गए हैं या फिर आपको किसी और की सर्विस ज्यादा पसंद आ जाती है। ऐसे में आपको फिर से सेटअप बॉक्स का पैसा खर्च करना होगा।

कंपनियों के अपने-अपने सेटअप बॉक्स हैं और सर्विस बदलने के लिए नया सेटअप बॉक्स लेना आपकी मजबूरी है। लेकिन जल्द ही आपको इस मजबूरी से राहत मिल सकती है। दरअसल, टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI)  ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सिफारिश करते हुए कहा है कि ग्राहकों को ऐसे सेट-टॉप बॉक्स दिए जाने चाहिए जो अनिवार्य रूप से इंटरऑपरेबल (अदल-बदल सके) हो सके। 

ट्राई ने यह भी कहा कि ये सेट-टॉप बॉक्स एक से ज्यादा डीटीएच ऑपरेटर्स को सपोर्ट करने वाले होने चाहिए। इसको आप थोड़ा बहुत ऐसे भी समझ सकते हैं कि जैसे मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी होता है। आपका नंबर वही रहता है लेकिन आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को बदल सकते हैं। 

यदि ट्राई का सुझाव लागू होता है तो ग्राहकों को डीटीएच कंपनी बदलने के लिए नए सेट-टॉप बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही यूएसबी पोर्ट जैसी केबल भी नहीं खरीदनी होगी। वर्तमान में ग्राहकों को डीटीएच कंपनी बदलने के साथ में नया सेट-टॉप बॉक्स और यूएसबी केबल खरीदनी पड़ती है।

ट्राई ने क्या कहा
ट्राई का कहना है कि सूचना एव प्रसारण मंत्रालय इस मुद्दे को ध्यान में रखकर जल्द डीटीएच नियमों में बदलाव करेगा। साथ ही इंटरऑपरेबिलिटी से संबंधित नियमों को लॉकडाउन के दौरान लागू किया जा सकता है। 

डीटीएच कंपनियां नियमों में बदलाव के इस प्लान का विरोध कर रही हैं। कंपनियों का मानना है कि नए नियमों के लागू होने के बाद सेट-बॉक्स की कीमत उम्मीद से ज्यादा महंगी हो जाएगी। फिलहाल नियमों में बदलाव को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है।

Web Title: Trai Recommendation On Set Top Box Interoperablity Users Easily Change Dth Companies without bought new set-box

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे