Toreto ने लॉन्च किया स्टाइलिश वायरलेस स्टीरियो हेडसेट Monotone

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 26, 2018 03:55 PM2018-05-26T15:55:03+5:302018-05-26T15:55:03+5:30

ट्रेंडी वायरलेस स्टीरियो हेडसेट मोनोटोन लाइटवेट फीचर के कारण वर्कआउट, साइकिलिंग, डांस, वॉक, ट्रेवल, ट्रेक, कुकरी या फिर बातचीत के दौरान उपयोग करने में काफी आसान है।

Toreto Launched Monotone wireless earphones: Impressive sound in budget segment | Toreto ने लॉन्च किया स्टाइलिश वायरलेस स्टीरियो हेडसेट Monotone

Toreto ने लॉन्च किया स्टाइलिश वायरलेस स्टीरियो हेडसेट Monotone

Highlightsमोनोटोन की कीमत 2,499 रुपये हैमोनोटोन में नॉइज रिडक्शन फीचर है

नई दिल्ली, 26 मई:  इनोवेटिव और पोर्टेबल डिजिटल प्रॉडक्ट मार्केट की अग्रणी कम्पनी Toreto ने स्टायलिश एवं ट्रेंडी वायरलेस स्टीरियो हेडसेट मोनोटोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 2,499 रुपये है। आज की पीढ़ी को कॉम्पैक्ट, स्टायलिश और मल्टी फंक्शनल डिवाइस पसंद हैं और टोरेटो का मोनोटोन इन सभी गुणों से लैस है। ये हेडसेट हर उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है और सबको पसंद आने वाला है।

लाइटवेट फीचर के कारण इसे उपयोग में लाने वाले वर्कआउट, साइकिलिंग, डांस, वॉक, ट्रेवल, ट्रेक, कुकरी या फिर बातचीत के दौरान इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं। इसको इस तरह से डिज़ाइन किया गया है यह आपके कानों को तकलीफ नहीं पहुंचाता बल्कि यह आपके अनुभव को अधिक आनंददायक बनाता है। मोनोटोन में नॉइज रिडक्शन फीचर है, जो इसकी कीमत को बिल्कुल सही साबित करता है। इसका उपयोग करने वालों को साफ-सुथरी और तेज आवाज के अलावा बेहतरीन बास मिलता है। इसे अनावश्यक आवाजों से दूर रहने के लिए डिजाइन किया गया है और यह एचडी साउंड क्वालिटी से लैस है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 3799 रुपये में खरीद सकते हैं Nokia 6.1, साथ में मिल रहें ढेरों ऑफर

मोनोटोन ब्लूटूथ वर्जन वी4.2 पर चलता है, जो बैट्री की बचत के अलावा, सिग्नल को स्थाई बनाए रखता है। मोनोटोन ब्लूटूथ सम्पन्न हर मोबाइल, स्पीकर, पीसी और अन्य डिवाइसेस के साथ तालमेल बनाता है। मोनोटोन में 160 एमएएच की बैट्री लगी है, जिसे पूरी तरह चार्ज करने के बाद सात से नौ घंटों तक संगीत का आनंद लिया जा सकता है। इसे पूरी तरह चार्ज करने में तीन घंटे लगते हैं।

मोनोटोन के साथ आप हैंडफ्री कॉल का भी आनंद ले सकते हैं। मोनोटोन में सिलिकन एअर टिप्स लगे हैं, जो आपको सुनने में आनंद की अनुभूति देंगे। इसका इग्रोनोनिक इअर फिट डिजाइन मल्टीपल टास्किंग के लिए उपयुक्त है। इसके जरिए आप कॉल अटेंड करने और काटने के अलावा इन लाइन माइक्रोफोन का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने जबरदस्त फीचर्स से लैस लॉन्च किए 3 नए Smart TV, कीमत 10,000 रुपये से शुरू

इसके अलावा टोरेटो ने दो तरह के यूएसबी डाटा चार्जिग केबल्स भी लॉन्च किए हैं। टोरेटो जिप्पी3 (टोर824) टाइप सी टू टाइप सी डाटा केबल है और जिप्पी4 (टोर 825) टाइप सी टू लाइटनिंग केबल है। इनकी कीमत 559 रुपये है।मोनोटोन और टोरेटो यूएसबी केबल्स को सभी प्रमुख ई-कामर्स प्लेटफार्म और देश भर में स्थित रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Web Title: Toreto Launched Monotone wireless earphones: Impressive sound in budget segment

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे