स्मार्टफोन की स्लो चार्जिंग से पाएं छुटकारा, इन 6 तरीकों से जल्द फुल होगी बैटरी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 14, 2018 08:02 AM2018-12-14T08:02:46+5:302018-12-14T08:02:46+5:30

अगर आपका स्मार्टफोन स्लो चार्ज कर रहा है और आप इस समस्या से परेशान है तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन को जल्दी चार्ज कर सकेंगे।

These 6 Tricks charge your Smartphone battery faster | स्मार्टफोन की स्लो चार्जिंग से पाएं छुटकारा, इन 6 तरीकों से जल्द फुल होगी बैटरी

6 Tricks charge your Smartphone battery faster

आजकल स्मार्टफोन में ज्यादा पावर की बैटरी आने से फोन को चार्ज करने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रही है ताकि फोन को आधे घंटे से कम में जल्दी चार्ज किया जा सकें। लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन स्लो चार्ज कर रहा है और आप इस समस्या से परेशान है तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन को जल्दी चार्ज कर सकेंगे।

ओरिजनल चार्जर से करें फोन चार्ज

स्मार्टफोन को हमेशा कंपनी के चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। आपको फोन के साथ जो चार्जर दिया गया है कोशिश करें कि उसी से फोन को चार्ज करें। इससे फोन और बैटरी दोनों ठीक रहेंगी और आपके फोन को किसी भी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होगा साथ ही फोन जल्दी चार्ज होगा।

phone-battery-charging-tips
phone-battery-charging-tips

वाई-फाई या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को करें बंद

स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को बंद कर दें। इससे फोन को जल्दी ही चार्ज कर पाएंगे।

फोन को फ्लाइट मोड पर करें चार्ज

फोन चार्ज करते समय आप अपने स्मार्टफोन में फ्लाइट मोड ऑन कर दें। इससे फोन कॉल, इंटरनेट, GPS आदि बंद हो जाएंगे और फोन तेजी से चार्ज होगा।

​​​​phone-battery-life
​​​​phone-battery-life

फोन की ब्राइटनेस को रखें कम

फोन की ब्राइटनेस भी बैटरी को जल्दी खत्म करती है। ऐसे में फोन की बैटरी को कम करके रखना चाहिए। इससे चार्ज जल्दी होगा।

बैटरी सेवर मोड करें ऑन

मौजूदा सभी स्मार्टफोन्स में बैटरी सेवर मोड का ऑप्शन दिया होता है। ये आपके फोन की बैटरी को सेव करता है। ऐसे में चार्जिंग के समय फोन में बैटरी सेवर मोड को ऑन रखें।

charge your Smartphone battery faster
charge your Smartphone battery faster

NFC मोड को करें ऑफ

फोन में NFC मोड को ऑफ कर चार्ज करने पर फोन की बैटरी जल्दी चार्ज होती है। इसलिए कोशिश करें कि चार्जिंग के समय फोन में NFC मोड को ऑफ कर दें।

Web Title: These 6 Tricks charge your Smartphone battery faster

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे