Nokia समेत Vivo, Samsung के इन धांसू स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत
By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 29, 2018 09:26 AM2018-08-29T09:26:38+5:302018-08-29T14:28:39+5:30
Nokia, Samsung, Vivo Discount Price upto 4000/-बाजार में कई कंपनियों के स्मार्टफोन मौजूद हैं जो अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं। इन दिनों भी कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती हुई है। यहां हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं।
नई दिल्ली:स्मार्टफोन अब हर किसी के रोजमर्रा की जरूरत बन गई है। स्मार्टफोन के बिना आपके कई जरूरी काम रूक जाते हैं। ऐसे में एक अच्छे फीचर्स से लैस स्मार्टफोन का होना काफी जरुरी होता है जो आपके कामों को एक आसानी से बिना किसी दिक्कत के पूरा कर दें। कई बार स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद उसे खरीदना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि कंपनियां कुछ समय बाद स्मार्टफोन्स की कीमत में थोड़ी कटौती कर देती हैं। इन दिनों भी कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती हुई है। यहां हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy J4
कीमत: 10,990 रुपये
सैमसंग ने हाल ही में लॉन्च किए अपने बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे4 की कीमत में कटौती की है। इस स्मार्टफोन को जून में 11,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इसमें 1000 रुपये की कटौती की गई, जिससे Samsung Galaxy J4 फोन 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Vivo Y83
कीमत: 13,990 रुपये
Vivo ने अपने वीवो वाई83 स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की है। इसे जून में 14,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती कर दी है, जिससे यह 13,990 रुपये में मिल रहा है। यह 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरल स्टोरेज के साथ आता है।
Nokia 6.1
कीमत: 15,499 रुपये और 17,499 रुपये
नोकिया ने Nokia 6.1 की कीमत घटा दी है। 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट में आने वाले इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 1500 रुपये की कटौती की है। अब इसके दोनों वेरिएंट क्रमश: 15,499 और 17,499 रुपये में उपलब्ध हैं।
Vivo V9
कीमत: 18,990 रुपये
Vivo ने वीवो वी9 की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की है। इसे 22,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसके बाद जुलाई में फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कमी की गई। अब फिर से 2,000 रुपये की कमी होने से वीवो वी9 को 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Vivo V9 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट में आता है।
Vivo X21
कीमत: 31,990 रुपये
वीवो के प्रीमियम स्मार्टफोन एक्स21 को 35,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह भारत में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर फीचर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन था। अब Vivo X21 की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है। इसे 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।