कहीं भी रहें, हमेशा साथ रहेगा SONY का ये मिनी AC, टी-शर्ट में फिट करें और गर्मी से राहत पाएं

By रजनीश | Published: July 10, 2020 10:46 AM2020-07-10T10:46:43+5:302020-07-10T10:54:41+5:30

विंडो एसी के बाद स्प्लिट ऐसी देखकर कई लोगों के मन में यह भी आता होगा कि ऐसा एसी भी आए जो हमेशा साथ में लेकर चला जा सके। अब ऐसा संभव होगा।

Sony's wearable air conditioner will keep you cool during the summer | कहीं भी रहें, हमेशा साथ रहेगा SONY का ये मिनी AC, टी-शर्ट में फिट करें और गर्मी से राहत पाएं

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsइस एसी में एक छोटा फैन दिया गया है। इसकी मदद से इस एसी को पहनने वाले के कपड़ों से गर्म हवा को बाहर निकल जाती है।इस एसी को एक स्मार्टफोन ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। ऐप के जरिए ही एसी का टेंपरेचर भी सेट कर सकते हैं। 

गर्मी से राहत पाने के लोग ठंडा पानी पीने, पतले कपड़े पहनने, अपने साथ पोर्टेबल फैन रखने जैसे कई उपाय करते हैं। हो सकता है कि कई बार आपके मन में ये भी आया हो कि काश हम जहां जाते अपने साथ एसी लेकर जा सकते। तो अब एयर कंडीशनर को साथ लेकर चलने की आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी। 

आप भी AC को कपड़ों की तरह पहनना चाहते हैं तो टेक्नॉलजी कंपनी सोनी (Sony) ने इसे सच कर दिखाया है। सोनी के पहनने वाले (वियरेबल) एयर कंडिशनर रेनो पॉकेट (Reon Pocket) की बिक्री भी शुरू हो गई है। पिछले साल गर्मी में ही सोनी के इस AC से पर्दा उठा था। 

सोनी के इस एसी की कीमत 13,000 जापानी येन (9000 रुपये भारतयी मुद्रा) रखी गई है। अभी इस AC को सिर्फ जापान में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इसे अमेजन और सोनी के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

जेब में हो जाएगा फिट
साइज में बेहद छोटा यह एसी आपको गर्मी में भी कूल-कूल रखेगा। वियरेबल एयरकंडिशनर का साइज देखने में एपल के मैजिक माउस जितना है और आसानी से यह किसी की हथेली में फिट हो सकता है। 

साइज में छोटा होने की वजह से इस AC को कोई भी अपनी जेब में रख सकता है। इस एसी को खासतौर पर टीशर्ट के हिसाब से डिजाइन किया गया है जिससे इसे टीशर्ट के पीछे लगाया जा सकता है। यह एसी वाइट और बीज कलर्स में आती है। यह एसी गर्मी के वक्त भी बॉडी को कूल रखने के लिए पेल्टियर का इस्तेमाल करता है।

ऐप से करें कंट्रोल
इस एसी में एक छोटा फैन दिया गया है। इसकी मदद से इस एसी को पहनने वाले के कपड़ों से गर्म हवा को बाहर निकल जाती है। हालांकि, इसका डिजाइन ऐसा है कि चेहरे पर तो इसकी ठंडक नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन पीछे पीठ का हिस्से को राहत मिलेगी।

इस एसी को एक स्मार्टफोन ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। ऐप के जरिए ही एसी का टेंपरेचर भी सेट कर सकते हैं। 

हीटर का भी करता है काम
कंपनी के मुताबिक सोनी के मिनी एसी की बैटरी सिंगल चार्ज पर दो से चार घंटे तक का बैकअप देती है। इसको चार्ज करने में करीब दो घंटे का वक्त लगता है। ठंड में इस एसी को हीटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो गर्म हवा से आपकी बॉडी को गर्मी प्रदान करेगा।

English summary :
Sales of Sony's wearable air conditioner Reon Pocket have also started. Last summer itself, Sony's AC was launched. Sony's AC has been priced at 13,000 Japanese Yen (Rs 9000 Indian currency).


Web Title: Sony's wearable air conditioner will keep you cool during the summer

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे