शार्प ने लॉन्च किए हाई स्पीड A3 Mono MFPs और अल्ट्रा-एचडी कामर्शियल एलसीडी डिस्प्ले

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 16, 2019 04:47 PM2019-05-16T16:47:32+5:302019-05-16T16:49:47+5:30

शार्प की ये एडवांस्ड एवं इशेंसियल सीरीज माडल्स लार्ज वर्क ग्रुप्स, कारपोरेट्स और हाई वौल्यूम प्रिंटिंग तथा स्कैनिंग सम्बंधी जरूरतों के लिए उपयोगी हैं। इन सभी एमएफपी का निर्माण बिना रुकावट के शानदार यूजर एक्सपीरिएंस को ध्यान में रखकर किया गया है।

SHARP Launched New High-Speed A3 Mono MFPs and Ultra-HD Commercial LCD Display Line for the Technology-Driven Workplace in India | शार्प ने लॉन्च किए हाई स्पीड A3 Mono MFPs और अल्ट्रा-एचडी कामर्शियल एलसीडी डिस्प्ले

शार्प ने लॉन्च किए हाई स्पीड A3 Mono MFPs और अल्ट्रा-एचडी कामर्शियल एलसीडी डिस्प्ले

यूनीक टेक्नोलाजी प्रोडक्ट्स कंपनी शार्प ने भारत में गुरुवार को मोनो फंक्शनल प्रिंटर्स (एमएफपी) के 7 नए मिड टू हाई वौल्यूम मॉडल्स के लॉन्च की घोषणा की। कंपनी ने अपने अत्याधुनिक प्रिंटर्स के तहत एडवांस्ड सीरीज, इशेंसियल सीरीज और न्यू हाई स्पीड तथा हाई वौल्यूम माडल्स भारतीय बाजार में उतारे।

ये माडल्स शार्प के मल्टी लेयर्ड सिक्योरिटी फीचर्स से लैस हैं, जो कि उपयोग के पहले दिन से ही ग्राहकों के इंटलैक्चूअल प्रॉपर्टी और पर्सनल जानकारी की पूरी सुरक्षा करते हैं।

ए3 मोनो मल्टीफंक्शनल प्रिंटर्स के जो सात माडल लॉन्च किए गए हैं, उनमें एमएक्स-एम 5050, एमएक्स-एम 6050, एमएक्स-एम 4070, एमएक्स-एम 5070, एमएक्स-एम 6070, एमएक्स-एम 6570 और एमएक्स-एम 7570 हैं।

शार्प की ये एडवांस्ड एवं इशेंसियल सीरीज माडल्स लार्ज वर्क ग्रुप्स, कारपोरेट्स और हाई वौल्यूम प्रिंटिंग तथा स्कैनिंग सम्बंधी जरूरतों के लिए उपयोगी हैं। इन सभी एमएफपी का निर्माण बिना रुकावट के शानदार यूजर एक्सपीरिएंस को ध्यान में रखकर किया गया है।

शार्प के इजी टू यूज 10.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के तहत इजी कापी और इजी स्कैन स्क्रीन दिए गए हैं। साथ ही आन बोर्ड यूजर गाइड को भी आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है। ये माडल्स मोबाइल टेक्नोलॉजी (एप्पल-एअरप्रिंट भी शामिल) एंड्रायड प्रिंट सर्विस एवं गूगल क्लाउड प्रिंट को भी सपोर्ट करते हैं।

लॉन्च के अवसर पर शार्प बिजनेस सिस्टम्स (भारत) के प्रबंध निदेशक शिनजी मिनातोगावा ने कहा-“मोनो एमएफपी की अपनी नई श्रेणियों को पेश करते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है। ये सिंगल इंजन डिजाइन उत्पाद हैं और इससे ग्राहकों को सिंगल इंटरफेस पर काम करते हुए परफारर्मेंस के साथ-साथ कई शानदार फीचर भी मिलते हैं।“

अपने नए एमएफपी के अलावा शार्प ने 4के अल्ट्रा-एचडी रेजोल्यूशन कामर्शियल एलसीडी डिस्प्ले लाइन भी लान्च की। इस नई लाइन के तहत जो डिस्प्ले सीरीज लान्च की गई हैं, उनमें 43 इंच (पीएन-एचडब्ल्यू431), 55 इंच (पीएन-एचडब्ल्यू551), 65 इंच (पीएन-एचडब्ल्यू651), 75 इंच (पीएन-एचडब्ल्यू751) और 86 इंच (पीएन-एचडब्ल्यू861) कामर्शियल डिस्प्लेज हैं।

इन डिस्प्लेज को साउंड एंड वीडियो कांट्रेक्टर तथा टेक एंड लर्निंग की ओर से इंफोकाम 2018 (यूएस) बेस्ट आफ शो अवार्ड मिल चुका है। ये डिस्प्ले सही मायने में 4के अल्ट्रा-एचडी रेजोल्यूशन देते हैं और इस कारण ग्राहकों को वीडियो और फोटो के शानदार डीटेल मिलते हैं।

कीमत और उपलब्धता –

नए हाई स्पीड ए3 मोनो माडल्स- एमएक्स-एम5050, एमएक्स-एम6050, एमएक्स-एम4070, एमएक्स-एम 5070, एमएक्स-एम 6070, एमएक्स-एम 6570 और एमएक्स-एम 7570 की कीमत 3,95,000 से 9,25,000 रुपये के बीच है और ये शार्प के सभी आथोराइज्ड डीलर्स और डायरेक्ट सेल्स आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

अल्ट्रा-एचडी रेजोल्यूशन कामर्शियल एलसीडी डिस्प्ले की कीमत 1,14,000 से 9,93,000 रुपये के बीच है।

Web Title: SHARP Launched New High-Speed A3 Mono MFPs and Ultra-HD Commercial LCD Display Line for the Technology-Driven Workplace in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sharpशार्प