सैमसंग ने पेश किया यूजर्स के लिए ये खास सुविधा, अब आसानी से कर सकेंगे बाढ़ पीड़ितों की मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2019 09:10 PM2019-09-05T21:10:48+5:302019-09-05T21:10:48+5:30

सैमसंग यूजर्स अब सैमसंग पे और सैमसंग पे मिनी का उपयोग करते हुए सीधे मुख्‍यमंत्री बाढ़ राहत कोष में अपना योगदान दे सकते हैं। सैमसंग अपनी इस पहल के जरिये इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाना चाहती है।

Samsung Pay to Donate to Chief Minister’s Flood Relief Fund for Kerala, Maharashtra and Karnataka | सैमसंग ने पेश किया यूजर्स के लिए ये खास सुविधा, अब आसानी से कर सकेंगे बाढ़ पीड़ितों की मदद

Samsung Pay to Donate to Chief Minister’s Flood Relief Fund

Highlightsसैमसंग यूजर्स अब सैमसंग पे और सैमसंग पे मिनी का उपयोग करते हुए सीधे मुख्‍यमंत्री बाढ़ राहत कोष में अपना योगदान दे सकते हैंसैमसंग पे में, यूजर्स आसानी से मुख्‍यमंत्री बाढ़ राहत कोष के विकल्‍प को खोज सकते हैं

केरल, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में हजारों लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होते देख सैमसंग ने अपने यूजर्स द्वारा सैमसंग स्‍मार्टफोन का उपयोग कर राहत कार्यों में योगदान करने का विकल्‍प पेश किया है।

सैमसंग यूजर्स अब सैमसंग पे और सैमसंग पे मिनी का उपयोग करते हुए सीधे मुख्‍यमंत्री बाढ़ राहत कोष में अपना योगदान दे सकते हैं। सैमसंग अपनी इस पहल के जरिये इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाना चाहती है और उसका लक्ष्‍य संबंधित राज्‍य सरकारों के पुनर्वास कार्यक्रम को समर्थन देने के लिए राहत कार्यों में योगदान के लिए उपभोक्‍ताओं को एक प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराना है।

सैमसंग पे में, यूजर्स आसानी से मुख्‍यमंत्री बाढ़ राहत कोष के विकल्‍प को खोज सकते हैं और यह दान करने के अनुभव को परेशानी मुक्‍त बनाता है और केवल एक क्लिक पर यह काम किया जा सकता है।

सैमसंग इंडिया के वरिष्‍ठ निदेशक, सर्विस और मोनेटाइजेशन, संजय राजदान ने कहा, “हम अपने उपभोक्‍ताओं को बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए आगे आने को प्रोत्‍साहित करते हैं। सैमसंग में, हम अर्थपूर्ण इन्‍नोवेशन के निर्माण पर भरोसा करते हैं जो लोगों के जीवन में बदलाव लाएं। सैमसंग पे और सैमसंग पे मिनी का उपयोग कर, उपभोक्ता अपने स्‍मार्टफोन पर एक आसान स्‍वाइप के जरिये दान दे सकते है।"

क्या है Samsung Pay?

सैमसंग पे, सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की एक मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट सर्विस है जो यूजर्स को संगत फोन का उपयोग कर भुगतान करने में सक्षम बनाती है। यह सर्विस नियर-फील्‍ड कम्‍युनिकेशंस का उपयोग कर कॉन्‍टैक्‍टलेस पेमेंट के साथ ही साथ मैग्‍नेटिक सिक्‍योर ट्रांसमिशन के जरिये मैग्‍नेटिक स्ट्रिप-ओनली पेमेंट टर्मिनल को भी सपोर्ट करती है। यह भारत में भीम यूपीआई, वॉलेट पेमेंट्स, गिफ्ट कार्ड्स और बिल भुगतान की भी पेशकश करता है।

Web Title: Samsung Pay to Donate to Chief Minister’s Flood Relief Fund for Kerala, Maharashtra and Karnataka

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Samsungसैमसंग