लाइव न्यूज़ :

भारत में सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S10+, Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10e, जानें फोन से जुड़ी खास बातें

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 6, 2019 14:43 IST

इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी-यू डिस्प्ले और डायनमिक AMOLED पैनल्स के अलावा बेहतरीन फोटोज क्लिक करने के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइसेज में पंच होल डिस्प्ले फीचर किया गया है, जहां सेल्फी कैमरा के लिए केवल एक पंच होल जितना स्पेस स्क्रीन पर लिया गया है और बाकी पूरा पैनल डिस्प्ले की तरह काम करता है।

Open in App

सैमसंग ने फरवरी के आखिरी हफ्ते में भारतीय बाजार में अपने S10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को सबसे पहले सैन फ्रांसिस्को में पेश किया था। अब इन्हें भारत में भी पेश कर दिया गया। सैमसंग ने इस सीरीज के Samsung Galaxy S10+, Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10e के स्मार्टफोन्स इंडियन मार्केट में उतारे हैं। लॉन्च के तुरंत बाद ही इन फोन्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इवेंट में सैमसंग ने फिटनेस गियर और गैलेक्सी बड्स भी लॉन्च किए।

इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी-यू डिस्प्ले और डायनमिक AMOLED पैनल्स के अलावा बेहतरीन फोटोज क्लिक करने के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइसेज में पंच होल डिस्प्ले फीचर किया गया है, जहां सेल्फी कैमरा के लिए केवल एक पंच होल जितना स्पेस स्क्रीन पर लिया गया है और बाकी पूरा पैनल डिस्प्ले की तरह काम करता है।

Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+, Galaxy S10E की कीमत

भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज की कीमत की अगर बात करें तो Galaxy S10 की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है। इस कीमत पर फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज खरीदने को मिलेगा। जबकि इसकी के 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये के करीब है। वहीं, Galaxy S10+ फोन के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये और 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये रखी गई है। वहीं, Galaxy S10+ के 12 जीबी रैम/ 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,17,900 रुपये होगी। बात की जाए Galaxy S10 Series के सबसे सस्ते फोन Galaxy S10e की तो भारत में इसका सिर्फ 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 55,900 रुपये है।

Galaxy S10 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग Galaxy S10 में 6.1 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का वजन 157 ग्राम है। फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। फोन में 3,400 mAh की बैटरी है। Galaxy S10 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे बायोमीट्रिक सिक्यॉरिटी ऑप्शन हैं। यह फोन ब्लू, ग्रीन, डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।

Galaxy S10+ के स्पेसिफिकेशंस

Galaxy S10 सीरीज में Galaxy S10+ टॉप-ऑफ-द लाइन मॉडल है। इस फोन में 6.4 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। भारत में यह फोन 2.7 GHz ऑक्टा कोर Exynos 9820 (8nm) प्रोसेसर से पावर्ड होगा। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो और 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग 2.0 सपॉर्ट के साथ 4,100 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर हैं।

Galaxy S10E के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच का फ्लैट डायनामिक AMOLED डिस्प्ले होगा। इस फोन का वजन 150 ग्राम है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। बैक में 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 3,100 mAh की बैटरी है। हालांकि, इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। यह फोन येलो, डार्क ग्रे, व्हाइट, ग्रीन और ब्लू करल ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, सैमसंग ने 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट के साथ Galaxy S10 वेरियंट भी लॉन्च किया है। हालांकि, यह फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं होगा।

टॅग्स :सैमसंग गैलेक्सीस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

कारोबारIndian Smartphone Market: 4000000 लोगों ने एप्पल लिया?, स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़?, वीवो सबसे आगे, देखिए टॉप-10 कंपनी लिस्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया